27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासाः रिच होम स्टे में महिला कर्मचारी से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, एक के साथ हुआ था सौदा, पहुंचे सात

Gang Rape in Agra: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में छोटी दिवाली की रात मथुरा निवासी युवती के साथ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि डेढ़ साल से युवती को ब्लैकमेल कर आरोपी देह व्यापार करवा रहे थे।

4 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Nov 14, 2023

agra_gang_rape_update.jpg

Agra Rich Homestay Gang Rape Case: यूपी के आगरा जिले में छोटी दिवाली यानी 11 नवंबर की देर रात एक युवती से रिच होम स्टे गेस्ट हाउस में गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे थे। एक में कुछ लोग युवती को जबरन घसीटते हुए कमरे में ले जाते दिख रहे थे। जबकि दूसरे वीडियो में युवती बदहवास स्थिति में लोगों से खुद को बचाने की गुहार लगाती दिख रही थी। युवती की हालत इतनी खराब थी कि पैंट में ही उसका पेशाब निकल गया था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक महिला भी गिरफ्तार की गई है। पहले पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया, लेकिन युवती के बयान के बाद तीन नाम और बढ़ाए गए हैं। इसमें एक महिला रिया है। जबकि दो अन्य अज्ञात हैं। इसके अलावा सदर एसीपी अर्चना सिंह ने इस मामले में नया खुलासा किया है।


एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि 11 नवंबर की रात चार आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होने पर युवती से पूछताछ की गई। इस दौरान युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डेढ़ साल पहले नौकरी के लिए एक होटल में पहुंची थी। यहां होटल संचालक रवि राठौर ने उसे 10 हजार रुपये के वेतन पर रख लिया। इसी बीच एक दिन उसकी महिला साथी ने नहाते समय उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद होटल संचालक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि आरोपी ने पहले स्पा सेंटर खोलकर पीड़िता से देह व्यापार कराना शुरू किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को पैसों का लालच दिया। नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुंह बंद करवा दिया। युवती ने मजबूरी में उसकी बात मान ली। इससे उसके हौसले बढ़ गए। इसके बाद वह लगातार युवती से देह व्यापार कराने लगा। इसके बदले में युवती को पैसे भी देता था। इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लगी तो स्पा सेंटर बंद करवा दिया गया। इसके बाद आरोपी ने रिम होम स्टे किराए पर लेकर गेस्ट हाउस का रूप दिया और यहां युवती से देह व्यापार कराने लगा।


एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि बीते दिनों आगरा पुलिस ने स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान कई स्पा सेंटर बंद कराए गए थे। इसके बाद आरोपी ने रिच होम स्टे गेस्ट हाउस किराए पर लिया और यहां अपना धंधा शुरू कर दिया। एसीपी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर देह व्यापार करवा रहे थे। रिच गेस्ट हाउस में रुकने वालों के सामने बाहर से युवतियों को लाकर परोसा जाता था। कई बार बाहर से युवतियां नहीं मिलने पर उसे परोसा जाता था। आरोपी रवि ने होम स्टे को डेढ़ महीने पहले ही 45 हजार रुपये महीने किराए पर लिया था। इसके बाद युवती को यहां तैनात किया गया था। फिलहाल पुलिस ने होम स्टे को बंद करा दिया है। इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है।


एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि रिच होम स्टे गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक युवती समेत चार युवकों पर मुकदमा दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। बाद में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमे में सात लोगों को नामजद और एक अज्ञात का नाम बढ़ाकर धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। एसीपी ने बताया कि युवती ने बयानों में बताया कि 11 नवंबर की रात उसे रिच होम स्टे में दीपावली की पूजा और मिठाई देने के लिए बुलाया गया था।

यहां जितेंद्र, सोनू, मनीष, रवि, छोटू, रिया, अशोक के अलावा दो और लोग थे। उन्होंने दो ग्राहक से पांच हजार रुपये दिलाने के लिए कहा और उसे एक ग्राहक के साथ कमरे में बंद कर दिया। कमरे में एक ग्राहक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब युवती कमरे से बाहर निकल कर जाने लगी तो बाहर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसे जबरन शराब पिला दी और होटल में ही रात बिताने के लिए मजबूर करने लगे। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपी यहीं नहीं रुके युवती के जाने की जिद करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान युवती जोर-जोर से चीखने लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।


रिच होम स्टे गेस्ट हाउस में रहने वाली युवती कालोनी वालों की सतर्कता से मुक्त हो सकी। अंदर से युवती की चीख सुनकर कालोनी के लोगों को शक हुआ कि वहां कुछ गड़बड़ चल रहा है। कालोनी वालों को आशंका थी कि वहां रहने वाले युवक साजिश के तहत मदद करने वालों पर आरोप लगा सकते हैं। इसलिए होम स्टे का दरवाजा खुलवाने के दौरान कालोनी के लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देख कालोनी के लोग भी सकते में आ गए। पीड़िता उनसे जूझ रही थी।

आरोपी उसका मुंह दबा अंदर कमरे में घसीटकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। लोगों को देखते ही पीड़िता रोते हाथ जोड़कर अपने बचाने की गुहार लगाने लगी थी। कुछ लोगों द्वारा बनाया गया यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। पुलिस ने मौके से चार युवकों जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को गिरफ्तार किया था। चारों ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह के अनुसार, रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष कुमार, सोनू, अशोक और रिया को अरेस्ट कर लिया है।