31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति कोठे पर गया, तो वहां पत्नी को देख उड़ गए होश, जानें फिर क्या हुआ

पत्नी को वैश्यावृत्ति के अड्डे पर देख पति के होश उड़ गए, पर जब पत्नी ने उसे सच्चाई बताई, तो उसने वहां से पत्नी को निकालने की योजना बनाई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 04, 2017

up police

Prostitution

आगरा। जिन बदनाम गलियों में जाने से हर कोई कतराता है, वहां पति हिम्मत जुटाकर पहुंचा। वहां का माहौल उसे बेचैन कर रहा था, लेकिन उसी समय उसकी पत्नी जब सामने आई, तो उसके होश उड़ गए। समझ नहीं पा रहा था, कि आखिर वो करे तो क्या। फिर उसने पत्नी से बात की, पत्नी ने पूरा मामला उसे बताया। पति को बताया कि किस तरह उसे यहां कैद किया गया है। इसके बाद पति ने पत्नी को इस गंदगी से निकालने की योजना बनाई।


यहां का है मामला
थाना सिकन्दरा के श्रीजी काॅलोनी निवासी मोहिनी काल्पनिक नाम 24 सितम्बर को अपनी बहन के साथ बीमार भाई को देखने फिरोजाबाद मायके गई थी। वहां से 26 सितम्बर को वापस आते समय इटावा बाबरपुर निवासी संजय रवि और फिरोजाबाद की प्रीति ने उसे नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया और आगरा के रेड लाइट एरिया में एक कोठे पर बेच दिया। अकेली मोहिनी उनकी बात मानती या नहीं यह बाद कि बात थी पर बेटा साथ होने के कारण उसे वहां सबकी सुननी पड़ती थी। परेशानी के बीच बड़ी मुश्किल से उसने किसी तरह अपने पति अजय काल्पनिक नाम को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पति को जैसे ही पता चला तो वो पत्नी के बताए कोठे पर ग्राहक बन कर पहुंच गया।


पत्नी के लिए मांगे 80 हजार
यहां जैसे ही उसे उसकी पत्नी दिखी उसने कोठा संचालिका को बताया और पत्नी वापस मांगी, इस पर वहां मौजूद कोठा संचालिका के गुर्गों ने उसकी पिटाई कर दी और जब वो तब भी न माना तो उससे 80 हजार रुपये में उसे खरीदने की बात कही गई और पत्नी वापस लेने के लिए 80 हजार मांगे गए। पति ने उन्हें विश्वास में लिया और कहा कि आप लोग बच्चा दे दे और वो दो घण्टे में किसी भी तरह पैसे ले आएगा, उसे कहीं कोई शिकायत नहीं करनी है। उसकी बातों पर भरोसा कर कोठे वालों ने उसे बच्चा दे दिया। बच्चा लेकर पति सीधे छत्ता थाने गया और तहरीर दी, तो यहां से उसे कोतवाली भेज दिया गया और जब वो कोतवाली गया तो वहां भी उसे मदद न मिली।

ली हिन्दू जागरण मंच की मदद
परेशान होकर पति ने हिन्दू जागरण मंच के अविनाश राणा से सम्पर्क किया तो अविनाश राणा ने तुरन्त एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह को मामले की जानकारी दी और मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत सीओ छत्ता को आदेश किया और कुछ ही देर में महिला को मुक्त करा गया। पूरे प्रकरण में एक हैरानी की बात यह है कि अभी एक पखवाड़े पहले ही सीओ छत्ता ने यहां छापा मारा था और एक युवती व दो अन्य को गिरफ्तार किया था। बाद में उक्त पकड़ी गई युवती द्वारा जबरन बेचे जाने के आरोप पर उसी की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।