8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3000 रुपए रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी, कहा- इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा है

Raebareli News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांस्टेबल प्रदीप यादव 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह ये कहते हुए भी नजर आ रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Swati Tiwari

Nov 19, 2024

Raebareli News: रायबरेली के डलमऊ थाने में तैनात कांस्टेबल प्रदीप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हां वह खुलेआम 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। घूसखोर सिपाही रिश्वत लेने के बाद भी काम करने को तैयार नहीं है। वह पीड़ित से कुछ और पैसों का इंतजाम करने को कह रहा है। य सिपाही को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि यह रुपये कोतवाल साहब तक भी पहुंच जाएंगे।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना 

इस घटना के बाद यूपी कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ''रायबरेली में एक सिपाही जी खुलेआम जेब गरम कर रहे हैं। 3000 रुपये लेने के बाद भी उनका पेट नहीं भरा है, उनका कहना है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। कोतवाल साहब कह सकते हैं कि एसपी साहब का भी हिस्सा है। एसपी साहब अपने ऊपर वाले का भी नाम बता देंगे। यानी, ये पूरी चैन बनी हुई है। हर चौकी से थाने को, थाने से जिले को और जिले से प्रदेश को हिस्सा आना ही चाहिए। चाहे जनता को न्याय मिले या न मिले। पब्लिक का कोई काम हो या न हो। क्योंकि, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार है।''


सिपाही को किया गया

रायबरेली पुलिस ने वायरल वीडियो में रुपये लेने वाले सिपाही को पहले ही निलंबित करने की बात कही गई है। रायबरेली पुलिस ने सफाई देते हुए लिखा कि सिपाही प्रदीप यादव को निलंबित किया जा चुका है और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंपी गई है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि बातचीत में कोतवाल के हिस्से की बात भी कही जा रही है।