27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होंगे एडीजी और एसएसपी, इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा गोल्ड और सिल्वर

  आगामी गणतंत्र दिवस पर एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 24, 2020

Adg and ssp

Adg and ssp

आगरा। गणतंत्र दिवस पर एडीजी जोन व एसएसपी समेत एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों के बीच ताजनगरी की सर्विलांस सेल का दबदबा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एडीजी अजय आनंद और एसएसपी बबलू कुमार को प्लेटिनम डीजी प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, सर्विलांस सेल के आरक्षी प्रशांत कुमार व अजीत कुमार को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। वहीं स्टाफ ऑफिसर एडीजी एएसपी मनीषा सिंह को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। उनके अलावा सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, करनवीर सिंह, विवेक कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई सुनील तोमर, इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सोनकर, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार को भी सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि एसआई सुनील तोमर वही हैं, जिन्होंने सीएए के बवाल के दौरान ठेले पर केले बेचकर रेकी की थी। इनके अलावा जोन कार्यालय में तैनात एसआई लिपिक नरेंद्र कुमार गौतम व एसटीएफ में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी सिल्वर प्रशंसा चिन्ह के लिए चयनित किया गया है।