रविवार सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी मंदिरों में हवन, कीर्तन कर भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। शहर के कमला नगर में कई नन्हें-मुन्ने क्रिकेट प्रेमियों ने राधा कृष्ण मन्दिर में जाकर पूजा की और भारत की जीत के लिए भगवान से दुआ मांगी। इस दौरान हर्ष, इकजोत, लवी, हर्षमीत अर्जुन, वैभव, देव, शुभम, सक्षम, दक्ष सहित कई बच्चे मौजूद रहे।