17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर कहता है रात को आ जाया कर मेरे पास, नहीं गई तो गर्भवती महिला के साथ किया बेहद घिनौना काम…

पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 24, 2019

123.jpg

आगरा। वो तो ससुर में अपने पिता को देखती थी, लेकिन कलियुगी ससुर उसके साथ ऐसा करेगा कभी सोचा भी नहीं था। गर्भवती महिला की कहानी बड़ी दर्दनाक है। महिला का कहना है कि रात को ससुर अपने पास बुलाने की जिद करता था। नहीं जाने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसने पति और घर के अन्य सदस्यों से जब शिकायत की, तो ससुरालीजन उसकी पीड़ा सुनने के बजाए दहेज की मांग करने लगे। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये है मामला
फतेहपुर सीकरी के गांव की रहने वाली गुड़िया (काल्पनिक नाम) का विवाह छह माह पूर्व मथुरा के फरह के रहने वाले नितेश पाठक पुत्र महेश पाठक के साथ हुआ था। गुड़िया ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसे दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। परिवार के लोग उसका मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान उसके साथ वो हुआ, जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। जिस ससुर को वह अपना पिता मानती थी, वही उस पर बुरी नजर रखने लगा। ससुर रात को उसे अपने पास बुलाता था। नहीं जाने पर वह भी पति और सास को उसके खिलाफ भड़काने लगा।

मारपीट कर निकाला घर से बाहर
गुड़िया काफी समय तक ये जुल्म सहती रही। वह चार माह की गर्भवती है। इस दौरान ससुरालीजनों ने उसके साथ फिर मारपीट कर दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोग उसे अपने साथ घर ले आए। मायके वालों ने ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पति, सास, ससुर दहेज में एक कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि जब तक दहेज का ये सामान नहीं मिलता है, वे गुड़िया को अपने घर में नहीं रखेंगे। पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।