25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव RENDEZVOUS 2019 में धमाल

Wonder girl और Google boy अतिथि रहेमेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरणसांस्कृतिक कार्यक्रमों से दए गए अनेक संदेश

4 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 25, 2019

photo_2019-11-25_09-33-19.jpg

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव RENDEZVOUS 2019 वार्षिक सांस्कृतिक और पुरस्कार समारोह नई तरंग अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि सुश्री नैना जायसवाल (वंडर गर्ल) तथा मास्टर अगस्त्य जायसवाल (गूगल बॉय) रहे। वंडर गर्ल नैना जायसवाल ने 8 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास की थी। वह एशिया की ऐसा करने वाली एकमात्र महिला है, जो दोनों हाथों से लिखने में कुशल हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में पीएच डी की डिग्री हासिल की है। गूगल बॉय अगत्स्य ने 2 वर्ष की उम्र में तीन सौ सवालों तथा 5 वर्ष की उम्र में 3000 सवालों के जवाब देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 10 साल की उम्र में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की। वह टेबल टेनिस के नेशनल प्लेयर हैं। अगत्स्य भी दोनों हाथों से लिखने में माहिर है।

ये भी पढ़ें - आगरा किले के पास बेकाबू ट्रक ने मचा दी अफरा तफरी

सकारात्मक ऊर्जा का संचार
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नैना जायसवाल तथा अगस्त्य जायसवाल के अभिभावक श्रीमती एवं श्री जैसवाल विशेष अतिथि रहे। समारोह में विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्या याचना चावला, सतीशचन्द्र गुप्ता, शलभ गुप्ता, ईशा गुप्ता, प्रिंसेज टिया, निशांत बंसल, दर्शिका बंसल, प्रिंस अविराज, शशांक बंसल, प्रतिभा तथा वरिष्ठ शैक्षणिक समन्वयिका रूपा प्रकाश उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा ग्यारह तक के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कक्षा आठ तथा नौ के विद्यार्थियों द्वारा जय राम .... स्तुति द्वारा मनमोहक नृत्य करके आध्यात्मिक दैवीय ज्ञान प्रदान करने, मानसिक और शारीरिक ताप को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की प्रार्थना की गई।

ये भी पढ़ें - कार्य कितना भी बढ़ जाए परंतु अपनी मूल बात को नहीं छोड़ेंगे: सुनील आम्बेकर

विद्यालय गीत प्रस्तुत किया
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा सुहानी और महिमा ने मुख्य अतिथि, निदेशकगण, प्रधानाचार्या, तथा अभिभावकों का अभिनंदन किया। पर्यावरण के प्रति सजगता का प्रतीक नवांकुर भेंटकर निदेशकगण ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सभी अतिथिगणों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। वरिष्ठ शैक्षणिक समन्वयिका रूपा प्रकाश ने छात्र परिषद का परिचय देते हुए विद्यालय की गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने में परिषद की भूमिका तथा कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। छात्र परिषद द्वारा विद्यालय गीत शोल्डर टू शोल्डर मार्चिंग अलौंग ... द्वारा सबके आगे बढ़ते रहने, विद्यालय का लक्ष्य, मूल्य और उद्देश्य स्पष्ट किया गया।

ये भी पढ़ें - भारत में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं: निखिल रंजन

छात्रवृत्ति प्रदान की
टछात्र-तनिश बंसल, नंदिनी पोपटानी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करके शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा क्रीड़ा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया। पूर्व प्राथमिक स्तर के नन्हे विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य कर सभी की वाह-वाही लूटी। सी. बी. एस. ई. हाई स्कूल परीक्षा 2018-19 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस मेधावी विद्यार्थियों को 22000 रूपये तथा 90 से 95 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले तेरह मेधावी छात्रों को 11000 रूपये की छात्रवृत्ति विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्री श्याम बंसल तथा मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान की गई। छात्रवृत्ति समारोह का संचालन श्रीमती डिम्पी महेन्द्रु एवं श्रीमती मधु नागराज के द्वारा किया गया। 90 % से 95% अंक प्राप्त करने वाले हैं- आयुष शर्मा, मुस्कान कुशवाह, मनिष्का व्यास, निपुण श्रीवास्तव, कादम्बरी चौधरी, कपिल गौतम, राशि डागुर, दीक्षा चौधरी, प्रांजय वर्मा, प्रियांशी चिमनानी, गौरांश तनेजा, कृष्णा गुप्ता, चानवी अग्रवाल। 95 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हैं- अमी राज सक्सैना, अंशिमा अग्रवाल, अरुणिमा सारस्वत, देव अग्रवाल, देवांशु जैन, इशिता शंकर, कुशल सेठ, मनन अग्रवाल, रौनित गुप्ता, प्राक्षी डेम्बला।

ये भी पढ़ें - आरबीआई डायरेक्टर सतीश मराठे ने कहा कि देश में बनाया जा रहा आर्थिक मंदी का माहौल सत्य नहीं

नई तरंग के माध्यम से स्त्री तथा पुरुष में समानता की भावना
नई तरंग के माध्यम से स्त्री तथा पुरुष में समानता की भावना तथा संस्कारों का चित्रण किया गया। विदुषी महिला गार्गी की प्रथम शिक्षिका के रूप में सीता के द्वारा शिक्षा तथा जीजा बाई के द्वारा शिवाजी में नैतिक मूल्यों के बीजारोपण की मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा उदात्त चरित्र पर विशेष बल दिया गया। नई तरंग की प्रस्तुति में आकर्षण का केंद्र रही रैम्प वॉक। इस में स्त्री तथा पुरुषों की समानता को प्रस्तुत किया गया तथा दिखाया गया कि लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। राजनीतिक, सामाजिक वैज्ञानिक, साहित्य और कला आदि सभी क्षेत्रों में महान व्यक्तित्व तथा हस्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को विभिन्न किरदारों की आकर्षक प्रस्तुति को रैम्प वॉक में दिखाया गया। मुख्य अतिथि नैना जायसवाल तथा अगस्त्य जायसवाल ने रैंप वॉक की प्रस्तुति देकर दर्शकों को करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंर्तगत -आशाएं, दुर्गा पूजा, गुरू वंदना, लोक नृत्य, कन्टेम्पररी डांस, मोटिवेशनल, डांस, फ्यूजन डांस के अद्भुत संयोजन की आकर्षक प्रस्तुतियाँ सभी के द्वारा सराही गई।

ये भी पढ़ें - सीएम योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ABVP के अधिवेशन में होंगे शामिल

मिले सुर मेरा तुम्हारा...
विद्यालय निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री अभिषेक मिश्रा के कुशल निर्देशन में अक्स बैंड के छात्रों द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा .... की मधुर ध्वनि से प्रांगण गुंजायमान हो उठा और दर्शकों ने तालियाँ बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। सबका भला हो, सबका सही हो अपना भी लेकिन सबसे सही हो ... फिनाले गीत की शानदार प्रस्तुति के द्वारा वार्षिकोत्सव का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी - सुहानी अरोरा, महिमा मारवाहा, तनिश बंसल, नंदिनी पोपटानी, अक्षर मिश्रा, जाह्नवी सिंह, ईशांत तिवारी, वरादा शर्मा, गौरी चतुर्वेदी, मान्या अग्रवाल, आदित्य शर्मा तथा आयुष सिंह ने किया। अभिभावकों एवं अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। सभी शिक्षकों का कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग रहा।