22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पृथ्वीराज चौहान ने किया था इस शिव मंदिर का निर्माण, जानिए दिलचस्प कहानी

सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है। इस सोमवार को आगरा में भगवान शिव की पृथ्वीनाथ महादेव के रूप में पूजा की जाती है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Aug 19, 2018

lord shiva

prathvinath mahadev

आगरा। सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है। इस सोमवार को आगरा में भगवान शिव की पृथ्वीनाथ महादेव के रूप में पूजा की जाती है।

इस शिवलिंग के साथ शिव परिवार की प्रतिमा भी निकली थी
इस मंदिर की खासियत है कि इसका निर्माण पृथ्वीराज चौहान ने कराया था। बताया गया है कि कन्नौज से जब युद्ध के बाद पृथ्वीराज चौहान लौट रहे थे। यहां रात्रि विश्राम किया था। उस समय यहां एक बड़ा टीला हुआ करता था और उस पर नीम का पुराना पेड़ था। पृथ्वीराज चौहान ने इस पेड़ से अपने घोड़े की लगाम को बांधने की कोशिश की। बताया गया है कि घोड़े की लगाम की गांठ बार बार खुल जाया करे। इस बात को लेकर उन्हें कुछ आशंका हुई। उन्होंने नीम का पेड़ उखवाया। जब पेड़ की जड़ निकली तो उसके अंदर से शिवलिंग के दर्शन उन्हें हुए। पृथ्वीराज चौहान ने इस स्थान की साफ सफाई कराई और यहां भगवान शिव के मंदिर की स्थापना कराई। इसके बाद इस मंदिर का जीर्णोद्वार कराया गया। मंदिर परिसर में सावन के चौथे सोमवार को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस शिवलिंग के साथ शिव परिवार की प्रतिमा भी निकली थी जो आज यहां स्थापित है। मंदिर के महंत अजय राजौरिया है।

मेले के लिए तैयारियां पूरी
पृथ्वीनाथ महादवे पर लगने वाले मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। यहां पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं मंदिर के महंत अजय राजौरिया का कहना है कि सोमवार तड़के चार बजे मंगला आरती के बाद पट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। शाम पांच और रात आठ बजे आरती की जाएगी। वहीं सोमवार की शयन आरती रात 12 बजे की जाएगी, जिसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर में शाम के समय छप्पन भोग की झांकी के मनोहारी दर्शन भी शिवभक्त कर सकेंगे। मेले का उद्घाटन रविवार शाम छह बजे किया जाएगा। भाजपा नेता केके भारद्वाज का कहना है कि मेले का उदघाटन विधायक योगेंद्र उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे करेंगे।