
ramgopal yadav
फिरोजाबाद। रविवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने केन्द्र सरका पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जब सरकार किसी मामले को अपनी प्रतिष्ठा बना ले तो फिर उसका कोई हल नहीं निकल सकता।
शिकोहाबाद निजी कार्यक्रम में आए थे रामगोपाल
रामगोपाल यादव रविवार को शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी काम कर रही है। किसानों की मांगों को सुना नहीं जा रहा है। किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन जब कोई सरकार किसी मामले को प्रतिष्ठा बना ले तो उसका कुछ नहीं हो सकता। किसानों का आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले भी कह चुकी है और अब भी कह रही है यह बिल किसानों के हित में नहीं है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
Published on:
07 Feb 2021 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
