18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SDM ने कह दी ऐसी बात कि भड़क उठे लोग, कर लिया घिराव

किसानों एवं महिलाओं ने एसडीएम सदर को घेर लिया और कहा कि जान दे देंगे, लेकिन पोखर में बिजलीघर नहीं बनने देंगे।

2 min read
Google source verification
SDM agra

SDM agra

आगरा। कलवारी विलासगंज की पोखर (तालाब) को विद्युत पावर हाउस बनाने के नाम पर पाटने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पोखर को बचाने के लिये महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर की शिकायत पर डीएम गौरव दयाल के निर्देश पर एसडीएम सदर श्यामलता अपनी टीम के साथ पोखर पर पहुंची। ग्रामीण किसानों एवं महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और कहा कि जान दे देंगे लेकिन पोखर में बिजलीघर नहीं बनने देंगे।

पोखर खत्म नहीं करने देंगे

इस मौके पर किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर और लाल सिंह लोधी भी मौजूद थे। महिलाओं ने प्रधान को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि पोखर में पावर हाउस का प्रस्ताव बिना पूछे कैसे कर दिया। महिलाओं ने एसडीएम से कहा कि गांव में गन्दे पानी का निकास ने होने के कारण पहले ही नरक में जी रहे हैं। अगर पोखर भी खत्म हो गयी तो गन्दा पानी घरों में भर जाएगा। इसी बीच एसडीएम श्यालता ने कहा कि सरकारी कार्य है, इसे रोकेंगे तो मुकदमा लिखाया जाएगा। इस पर किसान नेता मोहन सिंह चाहर, सपा नेता लाल सिंह लोधी और ग्रामीण भड़क उठे। ऐलान किया कि चाहे जितने मुकदमे लगा दो, लेकिन पोखर को खत्म नहीं करने देंगे।

पीर खजाने की जमीन पर बनाने का सुझाव
किसान संघ जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने एसडीएम सदर श्यामलता से कहा कि विद्युत पावर हाउस पोखर में नहीं, कलवारी में ही पीर खजाने की लगभग 2000 वर्गमीटर जमीन है, उसम पर बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि पोखर खत्म होने से कलवारी विलासगंज एवं कई कॉलोनियां गन्दे जलभराव से नरक बन जाएंगी। बरसात और गन्दा पानी घरों में भर जाएगा। भूगर्भ जलस्तर भी पोखर न रहने से बिगड़ जाएगा। पधानपति लालसिंह लोधी ने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर ग्रामीणों का साथ देने का ऐलान किया।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर लेखपाल दिनेश, लोकेन्द्र सिंह चाहर, रामवीर चाहर, मुन्नालाल लोधी, तेज सिंह, लक्ष्मी देवी, शीलादेवी, भूदेवी, राजकुमारी, अंगूरी रुस्तम खां, शाहबुद्धन, लब्बू पण्डित, राजू चाहर, रूप सिंह, यादराम, जगनाथ, ताराचन्द्र, बाबूलाल, हरपाल सिंह डूमरा, मानसिंह, लायक सिंह, ओमकार सिंह, गुलाब सिंह, चन्द्रभान , विद्युत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।