आगरा में 2 महीने का कुत्ता कुएं में गिरा गया। कोबरा NGO की मदद से उसे सही सलामत बाहर निकाला गया। ये मामला थाना जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया क्षेत्र का है।
रविवार के दिन कुत्ता कुएं में गिर गया और 2 दिन तक वहीं पड़ा रहा। लोगों ने जब उसकी आवाज सुनी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पतली गली होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम कुएं तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद गांव के लोगो ने कोबरा NGO को सूचना दी। कोबरा NGO के अंशुलदीप शाह अपनी टीम के साथ पहुंचे। वे रस्सी की मदद से कुएं में उतरे और कुत्ते को बाहर निकाला। गांव वालों के मुताबिक, कुआं खुला होने की वजह से कुत्ता उसमें गिर गया।