20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टीट्यूट में घुसा अजगर, कर्मचारियों में दहशत

आगरा ताजगंज जालमा इंस्टीट्यूट फॉर लेप्रोसी एंड अदर माइकोबैक्टीरियल डिजीज की एक प्रयोगशाला के शौचालय में 5 फुट लंबे अजगर पाया गया जिसको देख कर्मचारियों के होश उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Riya Chaube

Nov 23, 2023

ajgar_.jpg

आगरा के ताजगंज इंस्टीट्यूट फॉर लेप्रोसी एंड माइकोबैक्टीरियल डिजीज के कर्मचारी उस समय दंग रह गए जब उन्होंने प्रयोगशाला के शौचालय में 5 फुट लंबे अजगर को देखा। स्टाफ सदस्यों और एक कुशल बचाव दल की तुरंत कार्रवाई ने सांप को वापस जंगल में छोड़ दिया गया, जिससे सभी को राहत मिली।

तुरंत लिया गया एक्शन
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजगर पाए जाने पर आगरा इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों ने तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस आपातकालीन हेल्पलाइन को सूचित किया। अपनी विशेषज्ञता के लिए मशहूर वाइल्डलाइफ एसओएस बचाव दल तेजी से घटनास्थल पर पहुंचा। बचाव अभियान के बाद, अजगर को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया, जिससे दर्शकों ने राहत की सांस ली।

अजगर के बारे में मिली यह जानकारी
इंस्टिट्यूट में पाया गया अजगर यानी की इंडियन रॉक पायथन, एक गैर-जहरीला सांप प्रजाति है, जो मुख्य रूप से कृंतक, चमगादड़, पक्षी, हिरण और जंगली सूअर जैसे छोटे जानवरों का शिकार करती है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित, ये अजगर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ती ठंड के साथ घना हुआ कोहरा, एक्यूआई पहुंचा 391 पार

निर्देशक की सराहना:
अजगर के पाई जाने वाली सुचना के तुरंत बाद रिपोर्ट कर दी गई। जिसके चलते सतर्क संस्थान के कर्मचारियों की प्रशंसा की।