21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: नाले में मूली धोकर बेचता है सब्जी, पूछने पर बोला- यहां देखने कोई नहीं आता

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मूली को नाले के पानी से धुल रहा है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Jan 21, 2023

muli.jpg

अगर आप खाना खाते हैं और खाने में मूली का सलाद लेते हैं। तो यह आपके काम की खबर है। अभी तक आपने सब्जी के ऊपर थूकने और खाना में थूकने जैसे मामले सामने आए हैं। मगर इस बार आगरा में एक सब्जी विक्रेता का गंदे नाले में मूली धोने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का है।

आगरा - फिरोजबाद हाईवे के पास नाला बह रहा है। इस नाले से इतनी बदबू आती है कि रुक पाना मुश्किल है। इसी नाले में शाहदरा का एक सब्जी बेचने वाला युवक मूली को नाले में धोकर बाजार में बेचने ले जाता है। बताया जा रहा है कि सब्जी बेचने वाला नाले के पास से खेतों से मूली लेकर आया था। मूली में मिट्‌टी लगी थी। ऐसे में मिट्‌टी साफ करने के लिए उसने मूलियों को नाले के गंदे पानी में धोना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे जेल से रिहा, बेटी को देखकर मां रो पड़ी
लोगों की बात को सुनकर कर दिया अनसुना

नाले के किनारे आ रहे लोगों ने व्यक्ति को ऐसा करते हुए देखा तो उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो? आप ऐसा करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो, लेकिन वह युवक उसकी बात को अनसुना करके गंदे पानी से मूली को धोता रहा। इतने में वहां पर खड़ा एक युवक ने इस घटने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जो अब वायरल हो रहा है।


घर पर साफ पानी से धोएंगे

वीडियो में सुना जा सकता है कि वीडियो रिकार्ड करने व्यक्ति सब्जी धाने वाले से पूछता है कि यह वीडियो को कोई अधिकारी देख लेगा तो कार्रवाई हो जाएगी, इस पर उसने कहा यहां पर कोई नहीं आता। हालांकि बाद में वह कहता है कि मूली को घर ले जा करके साफ पानी से धोएंगे। साफ पानी से धोने पर मूली साफ नहीं होती, इसलिए पहले नाले के पानी धोते हैं बाद में साफ पानी से।