
उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट स्थिति डीआरएम ऑफिस में मंगलवार को सीबीआई के छापेमारी से हड़कंप मच गया था। यहां टीम ने कार्यालय अधीक्षक उसके सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले में सीबीआई की टीम ने अधीक्षक से बंद कमरे में देर रात से पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि टीम आरोपी अधीक्षक एसके सोनी को रिमांड पर ले सकती है। इसके साथ ही पूछताछ में सीबीआई और रेलवे में चल रहे बड़े रैकेट का खुलासा भी कर सकती है। हालांकि इस पूरे मामले में मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्त का कहना है की सीबीआई ने एक कर्मचारी को पकड़ा है। किस वजह से कर्मचारी को पकड़ा गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं है। जानकारी जुटाई जा रही है। विस्तृत ब्योरा सीबीआई टीम ही बता पाएगी।
एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने का था आरोप
गौरतलब है कि आगरा कैंट स्थित डीआरएम दफ्तर में गाजियाबाद से तीन सदस्यीय सीबीआई की टीम मंगलवार को सुबह 11 बजे डीआरएम दफ्तर पहुंची। यहां टीम ने कार्मिक विभाग के कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और बिल भुगतान के नाम पर रिश्वत मांगने की मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। आरोप है कि एक ठेकेदार से बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई को दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने डीआरएम दफ्तर में छापा मारा।
आरोपी ने रिश्वत की रकम दूर फेंक दी
बताया जाता है कि डीआरएम ऑफिस के बाहर एक नीम का पेड़ है। जहां पास में ही कार्मिक विभाग है। जिसमें वेतन व बिल बनते हैं। पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे नीम के पेड़ के नीचे सीबीआई ने जाल बिछाया। पेड़ के नीचे अधीक्षक ने ठेकेदार से रिश्वत ली। जैसे ही सीबीआई ने उसे पकड़ा, बताया जा रहा है कि आरोपी ने रिश्वत की रकम दूर फेंक दी। वहीं सूत्रों का कहना है कि मौके से रकम वहां से कोई तीसरा उठाकर ले गया।
देर रात 11 बजे तक हुई पूछताछ
इधर सीबीआई की टीम ने दोपहर 12 बजे अधीक्षक को पकड़ा और उसे बंद कमरे में ले गई। जहां रात 11 बजे से आरोपी अधीक्षक से पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर गिरफ्तार भी कर सकती है। इस मौके पर सीबीआई टीम के साथ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा भी रहीं।
Published on:
13 Jul 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
