scriptयात्रीगण ध्यान दें, ये ट्रेंनें रहेंगी रद्द | Railway news trains canceled due to Mega Block | Patrika News
आगरा

यात्रीगण ध्यान दें, ये ट्रेंनें रहेंगी रद्द

बल्लभगढ़ में चल रहे नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते मेगा ब्लॉक से परेशान यात्री

आगराSep 04, 2019 / 10:04 am

धीरेंद्र यादव

Now passengers of the train will constantly talk on mobile

Now passengers of the train will constantly talk on mobile

आगरा। बल्लभगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे मेगा ब्लॉक होने से आगरा से अप/डाउन की 50 से अधिक ट्रेनें 11 सितंबर तक विभिन्न तारीखों में निरस्त हैं। इतने बड़े स्तर पर मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण कई सालों बाद इतनी अधिक संख्या में ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। 4 सितंबर को सुबह से ही यात्रीगण परेशान नजर आए। हालांकि अधिकतर को ट्रेन रद्द होने की सूचना विभिन्न माध्यमों से हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की संख्या अच्छी खासी दिखाई दी।
ये भी पढ़ें – गली में घूमने वाले देसी श्वानों से मिलने पहुंचे स्कूली बच्चे, लोगों से करेंगे ये खास अपील


ये ट्रेनें प्रभावित
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 11 सितंबर तक श्रीधाम एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, जम्मूतवी-इंदौर सुपरफास्ट, कांगो एक्सप्रेस, नांदेड़ सुपरफास्ट, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जम्मू-दुर्ग सुपरफास्ट, श्रीगंगानगर-नांदेड़, तिरुकुल एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, जबलपुर सुपरफास्ट, नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, हीराकुंड एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी।
ये भी पढ़ें – ताजमहल का दीदार करने के बाद प्रेमी युगल का बीच सड़क पर ड्रामा, देखें वीडियो

परेशान यात्री
ट्रेनें निरस्त होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कम यात्री ही ऐसे मिले जिनको ट्रेनों के निरस्तीकरण की जानकारी नहीं थी। वहीं, आने वाले दिनों में जिनकी ट्रेनें निरस्त हो गई हैं वो अपनी टिकट कैंसिल कराने के लिए टिकट बुकिंग कार्यालय पहुंचे। चार दिन में मंडल में साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी टिकट निरस्त कराई हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

Home / Agra / यात्रीगण ध्यान दें, ये ट्रेंनें रहेंगी रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो