13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा डॉक्टर ने अपने जन्मदिन पर किया ऐसा काम कि महिलाओं के लिए बन गया वरदान

शहर की युवा चिकित्सक डॉ. निहारिका मल्होत्रा ने अनोखे अंदाज में मनाया बर्थ डे, औरों के लिए बनीं प्रेरणा

3 min read
Google source verification
dr neharika malhotra bora

डॉ. निहारिका मल्होत्रा

आगरा। चिकित्सा के क्षेत्र में अपने नवाचारों से अलग पहचान बना रहीं शहर की युवा चिकित्सक डॉ. निहारिका मल्होत्रा ने अपना जन्मदिवस अनोखे अंदाज में मनाया। वे दवाएं और जरूरत की चीजें लेकर शाम को हरीपर्वत चैराहे के नजदीक "नेकी की दीवार" पर पहुंचीं। गरीब बच्चों को अपने जन्मदिन की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने गरीबों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। डा. निहारिका की इस अनूठी पहल को देख तमाम राहगीर भी उनसे जुडते गए और उनकी खुशी को दोगुना किया। गरीबों के बीच दवाएं, कपड़े, जूते, बच्चों के लिए किताबें और स्टेशनरी आदि वितरित किए। महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए, जो किसी वरदान से कम नहीं है। य महिलाएं अब तक खास दिनों में गंदे कपड़े का प्रयोग कर रही थीं। महिलाओं से कहा गया है कि जब चाहें तब रेनबो हॉस्पिटल से सेनेटरी नैपकिन ले सकती हैं।

अद्भुत मातृत्व समेत की योजनाओं पर कर रहीं काम

बता दें कि रेनबो हॉस्पिटल में आईवीएफ विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहीं डॉ. निहारिका मल्होत्रा बेहद कम उम्र में ही न सिर्फ चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम छू रही हैं बल्कि समाजसेवा और पर्यावरण के मामले में बेहद संजीदा हैं। फेडरेशन ऑफ आऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (फोग्सी) की संयुक्त सचिव रहते हुए अपनी मां डॉ. जयदीप मल्होत्रा और पिता डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा के साथ मिलकर मां के गर्भ में ही संतान में संस्कारों और स्वास्थ्य का सृजन करने वाले ”अद्भुत मातृत्व”, महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के खतरे से बचाने के लिए ”अक्षया जीवन”, देश में पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने के लिए ”समर्थ” और मेडिकल दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन जैसे कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। पिछले पांच वर्षों से डॉ. निहारिका मल्होत्रा निरंतर अपना जन्मदिवस सेवा कार्यों के साथ मना रही हैं।

खुशी हुई दोगुनी

रेनबो हॉस्पिटल के साथ ही विभिन्न स्थानों पर उनके नेतृत्व में समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाते हैं। वह खुद भी रक्तदान कर रक्तदान महादान को प्रोत्साहित कर रही हैं। ”आओ जीवन को बेहतर बनाएं....” की थीम पर काम करते हुए वह शहर को स्वच्छ बनाने, जरूरतमंदों की मदद करने, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा एवं पर्यावरणीय कार्यों में निरंतर गतिशील हैं। डॉ. निहारिका ने शहर के चिकित्सकों, विभिन्न संगठनों और संभ्रांत परिवार के लोगों से आग्रह किया कि वह भी अपना जन्मदिवस गरीबों के बीच मनाएं। इससे न सिर्फ गरीबों को जरूरत की चीजें मिलेंगी बल्कि खुद को भी दोगनी खुशी का अहसास होगा।

महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे

स्मृति संस्था, क्लब 35 प्लस, गुरमे क्लब, लीडर्स आगरा , राउंड टेबल इंडिया, रेनबो हॉस्पिटल, एक पहल, प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी आदि के साथ ही शहर के तमाम संगठनों ने इस मौके पर कपडे, जूते, किताबें, स्टेशनरी और खान-पान की वस्तुएं और दवाएं वितरित की। जायड्स हैल्थकेयर ने 11 पौधे लगाए और 25 भेंट किए। यूनिचार्म ने सेनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें आस-पास सफाई रखने के साथ ही दूसरों को सफाई के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई। इसके फायदे भी उन्हें बताए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एडीएम प्रोटोकॉल कंचन सरन और सीओ हरीपर्वत रवीना त्यागी ने इसे सराहनीय पहल बताया।

ये बने सेवा कार्यों का हिस्सा
डॉ. आरएम मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. आरसी मिश्रा, डॉ. ऋषभ बोरा, डॉ. केशव मल्होत्रा, रेणुका डंग, पामेला कपूर, संगीता ढल, आशु मित्तल, प्रीति अग्रवाल, नूतन बजाज, पुष्पा पोपटानी, राशि गर्ग, आशा वासव, मोनिका अग्रवाल, प्रेम देवनानी, रोहित डंग, रघुवीर सिंह, आशीर्वाद गौर, अमित दौनेरिया, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, नवीन खदीचा, सुनील जैन, वंदना सिंह, मोहित जैन, अंकुर गौतम, डॉ. राजीव लोचन शर्मा, डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. शैमी बंसल, डॉ. दीक्षा गोस्वामी, डॉ. शैली गुप्ता, डॉ. विश्वदीपक, डॉ. मनोज, राकेश आहूजा, अमृतपाल सिंह चड्ढा, तरुण मैनी, संदीप पुरी, लवकेश गौतम, रवि, जगमोहन गोयल, विश्वदीपक, नवनीत उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, मनोज, संजू, सचिन आदि ने सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।