चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा की तकरार में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव हाशिए पर नजर आ रहे हैं। उनके भांजे एमएलसी अरविंद यादव को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद अब रामगोपाल यादव के समर्थक उनके सम्मान में मैदान में उतर आए हैं।
समर्थक दिखाएंगे ताकत
प्रोफेसर रामगोपाल यादव सोमवार को दिल्ली से सैफई आ रहे हैं। वहीं समर्थक रोड शो करके उनका दम दिखा रहे हैं। इसके लिए फिरोजाबाद में विशेष स्लोगन दिया गया है। 'प्रो रामगोपाल के सम्मान में फिरोजाबाद के नौजवान सम्मान में।'
फिरोजाबाद में समर्थकों ने लगाया रामगोपाल का पोस्टर
विधायक ने लगाए थे गंभीर आरोप
सपा के एटा सदर विधायक ने राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर हाल ही के दिनों में गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से प्रोफेसर के समर्थकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। समर्थक रोड शो के माध्यम से सपा में प्रोफेसर की ताकत दिखाना चाहते हैं।
शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगे प्रोफेसर
राजधानी लखनऊ में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें रामगोपाल यादव शिरकत नहीं करेंगे। इससे कुछ अलग ही कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में इससे पहले शिवपाल और मुख्यमंत्री अखिलेश समर्थक अपना दमखम दिखा चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बार प्रोफेसर रामगोपाल के काफिले में करीब 400 गाड़ियां शामिल हैं।
जनाधार का सवाल
सपा के गृहयुद्ध में जहां शिवपाल के साथ उनकी पत्नी, बेटे और बहू पूरी दमदारी के साथ खड़े दिखे थे। वहीं प्रोफेसर रामगोपाल के साथ भी उनका परिवार खड़ा है। पार्टी से फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव ने अरविंद प्रताप के निष्कासन का विरोध किया था।