
विश्वविद्यालय में रैगिंग, छात्रा ने लगाए छात्र पर गंभीर आरोप
आगरा। डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और विवादों का गहरा नाता रहा है। कभी छात्र छात्राएं मार्कशीट के लिए परेशान रहते हैं तो कभी यहां कुलपति के कार्यालय पर मारपीट हो जाती है। इस बार डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दो छात्राओं ने रैगिंग के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। बुधवार को हुई घटना के बाद माहौल में गहमागहमी है। छात्रा के आरोपों पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: पहले दलितों ने किया टोरंट का बहिष्कार अब ओबीसी का वार, देखें वीडियो
क्लास रूम में छात्राओं के साथ अभद्रता
बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय परिसर स्थित केएमआई में पत्रकारिता की दो छात्राओं ने एक छात्र पर रैगिंग का आरोप लगाए। छात्राओं का आरोप था कि पिछले कई दिनों से उनकी रैंगिंग ली जा रही है। बुधवार को उस वक्त सारी हदें पार हो गईं जब छात्र ने क्लास रूम में आकर उनका गिरेबान पकड़ लिया और अभद्रता कर दी। क्लास ले रहे शिक्षक ने जब छात्र को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता कर डाली। आरोपित छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पदाधिकारी बताया जा रहा है। मामला उस वक्त सामने आया जब पीडि़त छात्राएं कुलपति से शिकायत करने पहुंचीं।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: ताजमहल की सुरक्षा से फिर खिलवाड़, प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाया ड्रोन
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: नगर निगम के कथित सफाई कर्मचारी नेता का गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
एक ही दिन में दो बार हुआ झगड़ा
वहीं विश्वविद्यालय परिसर स्थित समाज विज्ञान संस्थान में भी बुधवार को दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर गाली- गलौज और हाथापाई तक हो गई। बताया गया है कि खंदारी परिसर में दूसरे गुट के छात्र देश विरोधी बातें लिखे हुए पर्चे बांट रहे थे। यही पर्चे विश्वविद्यालय परिसर में भी वे दोपहर को बांटने लगे। इसी बात का विरोध करते हुए दोनों छात्र गुट आपस में भिड़ गए। विश्वविद्यालय में हुए इस झगड़े के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया।
Published on:
03 Oct 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
