
Triple Talaq
आगरा। फिल्म की शूटिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने गुजरात चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि अगर सिर्फ सर्वे पर सरकार बनने लगे, तो चुनाव का क्या मतलब हुआ। सर्वे 100 फीसद सही नहीं होते हैं। फैसला जनता पर छोड़ दिया गया है, क्योंकि जिसका बहुमत ज्यादा होगा, यकीनन उसकी ही सरकार बनेगी। वहीं तीन तलाक पर कानून को लेकर उनका कहना था कि शादी एक पाक रिश्ता होता है। शादी कोई बच्चों का खेल नहीं होता। शादी करना गुड्डे गुड़ियों का खेल नहीं होता है, उसकी एक अपनी गरिमा होती है और जहां तक तीन तलाक का सवाल है, उसमें भी 3 महीने लगते हैं। कजीयाद पर भी मामला जाता है, वहां भी सुनवाई होती है। बेवजह या गुस्से में किसी को तलाक दे देना उचित नहीं है।
राहुल गांधी को है तजुर्बा
केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सही काम कर रही है या नहीं जब इस बारे में फिल्म अभीनेता रजा मुराद से पूछा गया तो उनका कहना था कि सरकार बने अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। इनके पास 5 साल का वक्त है, बाकि देखते हैं यह तो जनता बता सकती है, कि कैसा काम हो रहा है, लेकिन कहीं चुनाव होता है या उपचुनाव होता है, उससे ही पता चलता है कि जनता नाराज है या खुश है या हवा का रुख किस ओर है। राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्होने कहा कि सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और यह एक बहुत ही जिम्मेदार कुर्सी है। राहुल गांधाी को तजुर्बा भी है। उपाध्यक्ष तो वे कई सालों से हैं और क्योंकि उनकी मां की सेहत उनको इजाजत नहीं दे रही है और तजुर्बा तो उनमें है यकीनन है। अब यह आने वाला वक्त बताएगा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कितना पनप पाती है और कितना क्या करती है। यह तो वक्त बताएगा
Published on:
16 Dec 2017 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
