
रेड लाइट ऐरिया में कैसे पहुंची ये युवती और फिर हर रात बनी हवस का शिकार, हैरान कर देने वाली कहानी, देखें वीडियो
आगरा। रेड लाइट ऐरिया, नाम सुनते ही उस दलदल की तस्वीर दिखाई देती है, जहां कोई नहीं जाना चाहता है। हम आपको बताने जा रहे हैं, आगरा की ही एक ऐसी युवती की सच्ची कहानी, जिसे किसी और ने नहीं, बल्कि मां और मौसी ने इस दलदल में धकेला। ये युवती सदर क्षेत्र की रहने वाली है, जो आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंची। युवती ने बताया कि वह ये काम नहीं करना चाहती है, लेकिन पूरा परिवार उस पर दबाव बना रहा है।
ये बोली युवती
जिलाधिकारी कार्यालय आई इस युवती ने बताया कि इस कहानी की शुरुआत 3 मार्च 2019 से हुई। परिवार के लोगों ने युवती को उसकी नानी के घर कोलकता भेजा। बहाना था कि छोटे भाई का जन्मदिवस वहीं मनाया जाएगा। उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था, कि उसके साथ होने क्या जा रहा है। वह कोलकाता पहुंच तो गई, लेकिन हकीकत उस समय सामने आई, जब भाई का जन्मदिवस कोलकाता के एक रेड लाइट ऐरिया में मनाया गया। ये बहाना था, उसे देह व्यापार के दलालों को दिखाने का। जब उसकी समझ में ये बात आई और उसने विरोध करना शुरू किया, तो उसकी आवाज को दबाने के लिए पूरा परिवार एकजुट हो गया। उसकी मां, मौसी, मामा और नानी उस पर अब दबाव बना रहे थे, कि वह इस धंधे में उतर जाए।
हार गई वो...
युवती ने बताया कि कुछ समय तक तो विरोध किया, लेकिन फिर वह अपनों से हार गई। उसके कमरे में हर रात एक नए व्यक्ति को भेजा जाता था। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के बाद उसका जबरन रेप किया जाता था। वह समझ गई, कि इस दलदल से इस तरह नहीं निकल पाएगी। उसने परिवार को भरोसा दिलाया, कि इस काम के लिए वह तैयार है। भरोसे में लेने के बाद आगरा के एक मित्र को फोन कर आपबीती बताई। मित्र से मदद का आश्वासन मिला, जिसके बाद उसने अपने मित्र को कोलकाता बुला लिया। वहां से वह बमुश्किल अपनी जान बचाकर आगरा आ गई। कुछ माह पहले आगरा एसएसपी अमित पाठक से वह मिली। एसएसपी के आदेश पर जांच सीओ सदर को सौंप दी गई।
मिल रहीं धमकियां
युवती ने बताया कि पुलिस ने जांच का आश्वासन दे दिया, लेकिन उसके मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसे लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। पीड़ित युवती इन धमकियों की वजह से डरी हुई है। इसी की शिकायत लेकर आज ये युवती जिलाधिकारी से मिलने पहुंची थी।
Published on:
30 Aug 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
