9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कब आएगा आगरा यूनिवर्सिटी का परीक्षा 2017 – 2018 का परिणाम

आज आगरा यूनीवर्सिटी की अंतिम परीक्षा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 28, 2018

Agra University

Agra University

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की सत्र 2017 18 की परीक्षाएं आज समाप्त हो रही हैं। इसके बाद सबसे बड़ी चुनौती होगी परीक्षा परिणाम की। आगरा यूनिवर्सिटी द्वारा हर बार जिस तिथि को परीक्षा परिणाम घोषित करने की कही जाती है, उस तिथि पर परिणाम घोषित नहीं होता है, लेकिन इस बार कुलपति ने समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - आगरा यूनिवर्सिटी में तीन वर्ष के लिए था प्रतिबंध, उसी छात्र नेता ने किया अपनी क्लास में टॉप

15 जून तक होगा परीक्षा परिणाम घोषित
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने बताया कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं इस बार 7 मार्च 2018 से शुरू करा दी गईं थीं। ये परीक्षा शुरू कराने का सही समय था, लेकिन इस बार परीक्षा परिणाम भी सही समय पर आ जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि 15 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करा दिया जाए, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें - मरने के बाद जिंदा हुआ राम किशोर, बताया कि स्वर्ग के द्वार से उसे क्यों जमींन पर भेजा वापस

ये बनाया गया प्लान
परीक्षा परिणाम को समय पर घोषित कराने के लिए आगरा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के दौरान ही मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया था। विवि के आठ नोडल केन्द्रों पर मूल्यांकन चल रहा है, लेकिन इसमें अभी तक रफ्तार नहीं थी, कारण था कि परीक्षा चलने के कारण शिक्षक उसमें व्यस्त थे। जिस केन्द्र पर 300 परीक्षकों को आना था, वहां पर महज 100 परीक्षकों के भरोसे ही कार्य चल रहा था, लेकिन अब परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य में तेजी आ जाएगी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि इस बार समय पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 15 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित होने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1500 जोड़े होंगे एक दूजे के, 264.77 लाख मिले