
Agra University
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की सत्र 2017 18 की परीक्षाएं आज समाप्त हो रही हैं। इसके बाद सबसे बड़ी चुनौती होगी परीक्षा परिणाम की। आगरा यूनिवर्सिटी द्वारा हर बार जिस तिथि को परीक्षा परिणाम घोषित करने की कही जाती है, उस तिथि पर परिणाम घोषित नहीं होता है, लेकिन इस बार कुलपति ने समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।
15 जून तक होगा परीक्षा परिणाम घोषित
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने बताया कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं इस बार 7 मार्च 2018 से शुरू करा दी गईं थीं। ये परीक्षा शुरू कराने का सही समय था, लेकिन इस बार परीक्षा परिणाम भी सही समय पर आ जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि 15 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करा दिया जाए, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये बनाया गया प्लान
परीक्षा परिणाम को समय पर घोषित कराने के लिए आगरा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के दौरान ही मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया था। विवि के आठ नोडल केन्द्रों पर मूल्यांकन चल रहा है, लेकिन इसमें अभी तक रफ्तार नहीं थी, कारण था कि परीक्षा चलने के कारण शिक्षक उसमें व्यस्त थे। जिस केन्द्र पर 300 परीक्षकों को आना था, वहां पर महज 100 परीक्षकों के भरोसे ही कार्य चल रहा था, लेकिन अब परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य में तेजी आ जाएगी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि इस बार समय पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 15 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित होने की पूरी उम्मीद है।
Published on:
28 Apr 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
