
हादसे के दौरान मौजूद भीड़ और पुलिस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। भाई के राखी बांधकर पति के साथ बाइक द्वारा लौट रही महिला, पति और बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें—
बाइक में मारी टक्कर
फतेहपुरसीकरी के गांव बंदरौली निवासी बबलू रविवार को रक्षबंधन के पर्व पर पत्नी आरती और पांच माह के बच्चे के साथ बाइक द्वारा राजस्थान के रूपवास ससुराल राखी बंधवाने गए थे। शाम को वह वापस लौट रहे थे, अभी वह निकल ही थे कि पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 26 वर्षीय बबलू पुत्र कमल सिंह, 24 वर्षीय आरती और उनका पांच माह के मासूम बेटे कार्तिक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को सूचित किया।
यह भी पढ़ें—
तीन मौतों से मचा कोहराम
हादसे में एक साथ तीन मौतों के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि वह बाइक से राखी बंधवाने के लिए गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। तीन मौतों की खबर से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
23 Aug 2021 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
