
mela
आगरा। यदि आप आगरा आ रहे हैं, तो जरा ध्यान रखें, दो दिन नेशनल हाईवे 2 पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रविवार शाम से पहले ही यहां वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा, जो सोमवार तक रहेगा। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा एनएच टू पर आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया जा रहा है।
कैलाश मेले का आयोजन
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के झूले, चाट पकौड़ी के स्टॉल सिकंदरा स्मारक के सामने National Highway 2 पर लगते हैं, जिसके चलते ये मार्ग पूरी तरह श्रद्धालुओं के आगोश में रहता है। मेले की शुरुआत यहां पर रविवार शाम से शुभारम्भ के साथ होगी। इसके साथ ही ये मेला सोमवार तक चलेगा। यानि सोमवार को भी इस मेले की वजह से आपको राष्ट्रीय राजमार्ग दो से निकलने नहीं दिया जाएगा।
तैयार हो रहा रूट प्लान
कैलाश महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर वर्ष की तरह रूट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे दिल्ली, मथुरा की तरफ से आगरा और फिरोजाबाद, मैनपुरी की तरफ से दिल्ली आने वाले वाहनों को गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा सके। कैलाश मेले की वजह से भारी और हल्के दोनों वाहनों को यहां प्रतिबंधित किया जाता है।
Updated on:
11 Aug 2018 05:32 pm
Published on:
11 Aug 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
