
Miss and Mr. India 2018 Audition
आगरा। रूबरू मिस एंड मिस्टर इंडिया 2018 के उत्तर प्रदेश ऑडिशन इनफिनिटी जिम, राधिका विहार,पश्चिमपुरी में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने अपने अपनी प्रतिभा के जलवे दिखाए, लेकिन इस आॅडीशन में पहली बार ऐसा हुआ, कि अंग्रेजी की जगह प्रतिभागियों ने हिन्दी में अपना परिचय दिया।
हिंदी को प्राथमिकता
ऑडिशन के परिचय चरण में प्रतिभागियों ने अपना परिचय के लिए अंग्रेजी को कम प्राथमिकता दी, वहीं हिन्दी को बहुत महत्व दिया। एटा से मिस इंडिया के ऑडिशन को आई प्रतिभागी पिंकी शर्मा से ऑडिशन की जज व पूर्व रूबरू मिस इंडिया की सब-टाइटल विनर दिव्यांशी भदौरिया ने पूछा कि आप सभी की तरह हिन्दी में ही अपना परिचय क्यूं दे रही हो, इस पर पिंकी शर्मा ने कहा कि मुझे अपनी भाषा में जवाब देने में आराम भी है और जो अपने जवाम में कहना चाहती हूं उसे पूर्ण रूप से अभिव्यक्त भी कर सकती हूं, जबकि ऐसा अंग्रेजी में नहीं कर सकते हैं। प्रतिभागी के इस जवाब पर उपस्थित सभी लोगों ने उठ कर तालियां बजा कर उनकी बात का समर्थन किया। प्रतिभा चरण में प्रतिभागियों ने नृत्य, गीत, अभिनय, कविता व महिला शसक्तीकरण पर विचार प्रस्तुत किए।
महिला सुरक्षा पर भी रखे विचार
पूर्व रूबरू मिस इंडिया की सब-टाइटल विनर रुपांशी शर्मा ने महिला सुरक्षा को ले कर मिस्टर इंडिया के ऑडिशन में भी इस सवाल को बढ़ाया तो प्रतिभागी मोंटीं सिंह ने बहुत ही सुन्दर जबाव दिया, आज घर में हम सभी को अपने बेटों को जाग्रत करना चाहिए और हम जैसे युवाओं को अपने मित्र मण्डली में से ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए। राजस्थान के कोटा से आये दूसरे प्रतिभागी करण शर्मा ने कहा कि हम जैसे युवाओं को अपने दिमाग से गन्दगी साफ़ करनी होगी और समाज में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका सामाजिक रूप से दूरी बनाना, उनको सुधार के रस्ते पर ला सकता है।
ये रहे मौजूद
ऑडिशन में जज के रूप में रुपांशी शर्मा,दिव्यांशी भदौरिया,शिवेन्दु दीक्षित रहे , विशिष्ट अतिथि सुशील यादव (अन्वेषक एमएसएमई विकास संस्थान) रहे। आयोजन समिति से सागर पंडित, विवेक कश्यप व शिवकेश ने व्यवस्थाएं संभालीं।
Published on:
17 Dec 2017 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
