
SP leader dance with woman dancer
आगरा। एत्मादपुर में चल रहे कंस मेले में समाजवादी पार्टी के नेता अपनी मर्यादा भूल गए। उन्होंने मेले में आयोजित सांस्कृतिक शाम में खुले मंच पर डांसर पर जमकर नोट उड़ाए। एत्मादपुर से समाजवादी पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बघेले का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें -
जमकर लगाए ठुमके
इस वीडियो में कंस मेले के दौरान आयोजित इस डांस कार्यक्रम में सपा नेता और उनके साथ डांसरर्स पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सपा नेता के करीबी नेता ने सारी हदें ही पार कर दीं। वे डांसर को देख खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर डांस करने के लिए खुद उतर गए। उन्होंने महिला डांसर के साथ जम कर ठुमके लगाए, तो वहीं दर्शक ये नजारा देख कर भौचक्के रह गए। समझ नहीं आ रहा था, कि सहज स्वभाव के नेता जी को आखिर हुआ क्या है। मंच पर ठुमके लगाते इन नेता जी का वीडिया कुछ लोगों ने बना लिया और अब इस वीडियो को जम कर वायरल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -
हर वर्ष होता मेले का आयोजन
बता दें कि एत्मादपुर में होली के बाद हर वर्ष कंस मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में खान पान के स्टॉल लगते हैं, तो वहीं बच्चों के लिए झूले। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बुधवार की देर रात कंस मेले में डांस पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में एक दो नहीं, बल्कि कई डांसर बुलाई गईं थीं। फिलहाल इस मामले में कोई भी समाजवादी पार्टी का नेता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
Published on:
15 Mar 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
