23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: मोदी के 9 साल पूरे, आगरा में जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, अग्निपथ के विरोध में लगे पोस्टर

UP News: आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Jun 24, 2023

agnipath_.jpg

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने से पहले समाजवादी कार्यकर्ताओं ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं।

UP News: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देश भर महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कल यानी 25 जून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा जाएंगे। रक्षा मंत्री की जनसभा आगरा के जीआईसी मैदान में होगी। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के चौक- चौराहे पर रक्षामंत्री के स्वागत में होर्डिंग और पोस्टर लगाए हैं।

वहीं राजनाथ सिंह के विरोध में सपा के कार्यकर्ताओं ने भी पोस्टर चिपका दिए हैं। पोस्टर में अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई है। ये पोस्टर जनसभा आयोजन से 200 मीटर की दूरी पर है। जहां पर प्रशासन ने पार्किंग स्थल बनाया है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- महात्मा गांधी का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया, कांग्रेस नहीं कर पाई
अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग
आगरा के एमजी रोड से लेकर जनसभा स्थल तक होर्डिंग और पोस्टर से पूरा मार्ग भरा हुआ है। हालांकि, इनके बीच में एक होर्डिंग्स ऐसा लगा है जो बीजेपी के लिए परेशानी बना हुआ है। यह होल्डिंग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ लगाया है। इनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है।

पोस्टर में क्या लिखा है?
कोठी मीना बाजार रोड पर लगे बैनर पर लिखा है "केंद्रीय रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी, अग्निपथ योजना वापस लो नौजवानों को रोजगार दो" इस बैनर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोटो भी लगा है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विरोध में लगाए गए पोस्टर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश के युवा रोजाना सुबह उठकर सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाते हैं। लेकिन सरकार ने चार साल की नौकरी देकर उनके साथ छलावा किया है। युवा सेना में इसलिए भर्ती होना चाहते हैं उन्हें देश की सेवा करने का लगातार मौका मिलते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव की सबसे ज्यादा 5 हॉट सीट LIVE: डॉ मंगलेश श्रीवास्तव गोरखपुर के मेयर बने