12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाट संसद में संजीव बालियान बोले- पश्चिमी यूपी अलग राज्य बने और मेरठ हो राजधानी

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जाट समाज के एक संसद में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Oct 01, 2023

 Sanjeev Baliyan said Western UP become a state and Meerut capital in Jat community

बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की।

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही केंद्रीय राज्यमंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समुदायों के सबसे बड़े नेता संजीव बालियान ने बड़ी मांग कर दी है। इस वजह से बीजेपी मुसीबत में आ सकती है। दरअसल, 1 अक्टूबर को संजीव बालियान ने जाट संसद में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने।

संजीव बालियान ने कहा कि वह ये सपना लंबे समय से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ एक जाति के सहारे आगे नहीं बढ़ना है। सभी जाति बिरादरियों को साथ लेकर चलना है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के अलावा ‘INDIA’ के ये बड़े नेता लड़ सकते हैं फूलपुर से लोकसभा चुनाव, सियासत हुई तेज
मेरठ में जाट संसद का किया गया आयोजन
मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया था। इस जाट संसद में देश के कई जाट नेता और जाट समाज के सरदार पहुंचे। इस सभा में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों से जाट समाज के बड़े नेता शामिल हुए।

बता दें कि इससे पहले भी समय- समय पर पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग उठती रही है। हालांकि, इस बार अलग राज्य की मांग लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उठी है। संजीव बालियान के इस बयान के बाद से ही कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।

सफाई अभियान में लिया हिस्सा
इससे पहले रविवार को संजीव बालियान ने खतौली में सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए श्रमदान किया। इस बारे में उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़े के तहत आज खतौली कस्बे के बालाजी धाम मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों और बीजेपे के साथियों के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: अशरफ के साले से एसटीएफ को चला पता, कहां छिपी है शाइस्‍ता और जैनब ?