22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का सत्संग शुरू, यहां पढ़ें प्रथम दिन महाराज जी ने क्या समझाया

विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Feb 21, 2018

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj

आगरा। सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख और ह्यूमन यूनिटी काॅन्फ्रेंस के अध्यक्ष
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का दो दिन का सत्संग कार्यक्रम आगरा के टोरेंट पाॅवर आॅफिस के सामने स्थित सेक्टर-11 के आवास विकास पार्क में 21 और 22 फरवरी तक चल रहा है। सत्संग कार्यक्रम के पहले दिन 21 फरवरी, 2018 को आगरा के विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

शब्द गायन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत में पूजनीय माता रीटा जी ने स्वामी जी महाराज की वाणी से मित्र तेरा कोई नहीं संगियन में शब्द का गायन किया। उसके पश्चात संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी में समझाया कि स्वामी जी महाराज की वाणी बड़ी सरल है। इस शब्द के ज़रिये वे हमें समझा रहे हैं कि इस दुनिया में इंसान जब आता है तो वह अपने आस-पास के लोगों से मित्रता कर बैठता है और अपना कीमती समय इन्हीं बंधनों में गुजार कर व्यर्थ कर देता है लेकिन उनमें से कोई भी हमारा सच्चा मित्र नहीं है।

सत्संग से प्रेम करें
उन्होंने आगे फ़रमाया कि हम किसी महापुरुष के चरण-कमलों में पहुँचें और उनके सत्संग से प्रेम करें। जब हम ऐसा करेंगे तो वे फिर हमें नाम के रंग में रंग देंगे। केवल वो ही असली पूंजी है। इस दुनिया की जितनी भी धन-संपत्ति वगैरह इकट्ठी करते हैं वो हमारे किसी भी काम की नहीं है, उसका कुछ भी भरोसा नहीं है कि कब वो हमारे जीवन से छिन जायें। 84 लाख जियाजून के बाद मनुष्य का जन्म मिलता है। यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें कि हम अपने आपको जान सकते हैं और पिता-परमेष्वर को पा सकते हैं, जोकि हमारे इस जीवन का मुख्य ध्येय है। उनके सत्संग को सुनने के लिए सिर्फ आगरा से ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में आए लोगों के अलावा विदेषी भाई-बहन भी उपस्थित थे।