
आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के के चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी से इटावा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने इनररिंग रोड टोल प्लाजा के कर्मियों को जमकर धुना। विवाद इस टोल से एक एक कर गाड़ी के निकालने पर हुआ। बड़ी बात ये रही कि ये पूरी घटना सांसद की मौजूदगी में हुई। इस मामले में टोलकर्मियों ने थाना एत्मादपुर में शिकायत की है।
ये है मामला
एससी आयोग के चेयरमैन व इटावा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार सुबह इनर रिंग रोड से गुजर रहा था। बताया गया है कि इनर रिंग रोड के रहनकला टोल पर विवाद हो गया। काफिले में एक बस पांच छोटी गाड़ियां दिल्ली से इटावा की ओर जा रहीं थी। टोलकर्मियों ने अन्य गाड़ियों से टोल मांगा, तो विवाद हो गया। बताया गया है कि टोल पर स्थित बाउंसरों ने इसका विरोध किया, तो सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।
सांसद भी थे मौजूदबड़ी बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया भी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि उनके द्वारा भी टोलकर्मियों से अभद्रता की गई। इस हमले में टोल पर रहने वाले चार टोलकर्मी और बाउंसर घायल है। इस मामले में थाना एत्मादपुर में शिकायत की गई है। घटना सुबह चार बजे की है।
Published on:
06 Jul 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
