27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: भाजपा सांसद की मौजूदगी में सुरक्षा गार्ड़ों ने टोलकर्मियों को जमकर पीटा, कर दी फायरिंग, सीसीटीवी में घटना हुई कैद

इटावा के सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने इनर रिंग रोड टोल के कर्मियों को जमकर धुना।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 06, 2019

आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के के चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी से इटावा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने इनररिंग रोड टोल प्लाजा के कर्मियों को जमकर धुना। विवाद इस टोल से एक एक कर गाड़ी के निकालने पर हुआ। बड़ी बात ये रही कि ये पूरी घटना सांसद की मौजूदगी में हुई। इस मामले में टोलकर्मियों ने थाना एत्मादपुर में शिकायत की है।

ये भी पढ़ें - डॉक्टर की कमाई से छह माह में लखपति बन गई नौकरानी, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

ये है मामला
एससी आयोग के चेयरमैन व इटावा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार सुबह इनर रिंग रोड से गुजर रहा था। बताया गया है कि इनर रिंग रोड के रहनकला टोल पर विवाद हो गया। काफिले में एक बस पांच छोटी गाड़ियां दिल्ली से इटावा की ओर जा रहीं थी। टोलकर्मियों ने अन्य गाड़ियों से टोल मांगा, तो विवाद हो गया। बताया गया है कि टोल पर स्थित बाउंसरों ने इसका विरोध किया, तो सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।

ये भी पढ़ें - रेड लाइट एरिया में जब पहुंचा युवक, तो वहां कोठे पर मिली उसे अपनी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ...

सांसद भी थे मौजूदबड़ी बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया भी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि उनके द्वारा भी टोलकर्मियों से अभद्रता की गई। इस हमले में टोल पर रहने वाले चार टोलकर्मी और बाउंसर घायल है। इस मामले में थाना एत्मादपुर में शिकायत की गई है। घटना सुबह चार बजे की है।

ये भी पढ़ें - शराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर..., देखें वीडियो l