
review of development works
आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार सासंद प्रो. रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जनपद आगरा के अनुसूचित जाति के क्षेत्रों के विकास सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसके साथ ही साथ गंगाजल परियोजना, आगरा एयरपोर्ट टर्मिनल, यमुना किनारे व चैराहों के सौन्दर्यीकरण तथा मैट्रो निर्माण आदि से सम्बन्धित कार्यों और तैयारियों आदि के सम्बन्ध में गहन विचार विमर्श व समीक्षा की गई।
मिलकर करें काम
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग मिलकर आगरा के सौन्दर्यीकरण व विकास के लिए अपना अहम योगदान दें तथा आने वाली समस्याओं व गतिरोध को खत्म कर विकास में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने आगरा एयरपोर्ट टर्मिनल के बाउन्ड्री वॉल का कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू कराने तथा गंगाजल परियोजना के अन्तर्गत समस्याओं व उत्पन्न गतिरोधों को खत्म कर कार्य कराये जाने की अपेक्षा की । उन्होंने चैराहों के सौन्दर्यीकरण व जाम की समस्या की निजात के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि अब स्वच्छता शहर में दिखाई देने लगी है।
ये भी पढ़ें -
मुलायम सिंह के गढ़ में एक साथ दिखे सपा और बसपा के नेता, जीत का मनाया जश्न
ग्रीन वेल्ट के लिए बनाएं डीपीआर
उन्होंने बैराज निर्माण की तैयारियों तथा यमुना के किनारे घास व मौसमी फूल वाले पौधे लगाकर ग्रीन वेल्ट के रूप में विकसित करने की योजना पर भी विचार विमर्श किया तथा एएसआई विभाग से भी डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में महापौर नवीन कुमार जैन, आयुक्त के राममोहन राव, जिलाधिकारी गौरव दयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार, मुख्य अभियन्ता नगर निगम व एडीए, उप निदेशक समाज कल्याण अजय वीर सिंह यादव तथा एएसआई व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें -
Published on:
15 Mar 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
