18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SC ST Act पर एकजुट होकर व्यापारियों ने उठाया ये बड़ा कदम

आगरा सर्राफा एसोसिएशन ने खंडेलवाल भवन में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ आयोजित की आम सभा, व्यापार से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों व समस्याओं के निवारण पर हुई चर्चा  

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 10, 2018

sc st act

SC ST Act पर एकजुट होकर व्यापारियों ने उठाया ये बड़ा कदम बोले, इस दौर में रहें जरा संभलकर

आगरा। एससीएसटी एक्ट के दौर में व्यापारी जरा संभल कर रहे। यह कहना था आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल का। पंचकुईयां शाहगंज रोड स्थित खंडेलवाल भवन में आगरा सर्राफा एसोसिएशन द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें व्यपारियों से सम्बंधित समस्याओं और उनके निवारण पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रथम पूज्य गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया।

सभी व्यापारी बस एक ही वाक्य समझे लें
नितेश अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यापारी बस एक ही वाक्य में समझ लें कि एससीएसटी एक्ट के दौर में अब जरा सम्भल कर रहें। कहा कि कोई भी कारीगर रखते समय उसका रजिस्ट्रेशन व पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य कराएं। बैठक में एसोसिएशन के महामंत्री अशोक अग्रवाल द्वारा नमक की मंडी में ट्राफिक, पार्किंग व लूट की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की। कहा कि पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने व हमेशा जाम की स्थिति रहने से लूट व चोरी की घटनाएं अधिक होती हैं। इसके लिए जिला प्रशासन से मिलकर पार्किंग व ट्रैफिक की समस्या के निवारण के लिए प्रयास करने होंगे। बैठक में व्यवसायियों के लिए सोमवार के साथ पर रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसके लिए आम सहमति होने पर श्रम विभाग के पदाधिकारियों से मिला जाएगा। एसोसिएशन के संरक्षक मुरारीलाल फतेहपुरिया ने विभिन्न एसोसिएशन के सम्मलित रूप से बैठक के आयोजन के प्रयास की सराहना की। संचालन कुलभूषण गुप्ता (राम भाई) ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर गुप्ता, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, राकेश मोहन, प्यारेलाल खंडेलवाल, संजय कुमार वर्मा, मयंक अग्रवाल, विमल नयन अग्रवाल, मनीष पारौलिया, राजू मेहरा, नीरज जैन, मनोज गुप्ता, अशोक अम्बा, मुन्नालाल शिवहरे, संजय वर्मा, उत्तम कुमार वर्मा, अनिल नागवानी, सुनील वर्मा आदि उपस्थित थे।

इन संगठनों ने लिया भाग
आगरा सर्राफा एसोसिएशन, श्रीसर्राफा कमेटी, आगरा सर्राफा मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन, आगरा सर्राफा स्वर्णकार समिति नमक की मंडी, कश्मीरी बाजार व्यवसाय संगठन, किनारी बाजार व्यवसाय समिति आदि।