आगरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संतोष रानी सोमनाथ सरस्वती शिशु मंदिर दहतोरा शस्त्रीपुरम के बच्चों ने पथ संचलन किया। घोष के साथ निकले इस संचलन में में बच्चों की झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुईं थीं। राधा कृष्ण , राम दरबार, स्वंतत्रता सेनानी, भारत माता, मां सरस्वती, विवेकानंद व भगिनी निवेदिता, डॉ. हेगेवार आदि की वेशभूषा में नजर आए। मांर्ग में लगभग 10 स्थानों पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने इस पथ संचलन का स्वागत किया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य रामशरण पाण्डेय ने सभी को इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।