आगरा। नगर निगम के मौजूदा सदन के दो वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली के समापन अवसर पर आॅल सेंट् स्कूल के बच्चों ने शानदार म्यूजिकल प्रस्तुति से बताया कि किस तरह प्रदूषण हावी हुआ। जंगल को मानव ने काट दिया। मानव द्वारा फैलाई गई गंदगी से किस तरह जंगली जानवर भी समाप्त होते गए। इस प्रस्तुति के दौरान नगर निगम का पूरा मैदान शांत हो गया। बच्चों ने संदेश दिया, कि अब भी नहीं सुधरे, तो कुछ भी नहीं बचेगा। बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।