
Complain Child
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में एक स्कूल संचालक बेदर्द हो गया। बच्चियों की स्कूल फीस जमा न होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया। दोनों बेटियों ने सीएम योगी से पढ़ाई के लिए गुहार लगाई है। बच्चियों का वीडियो सामने आने के बाद आगरावासी स्कूल संचालक की मनमानी को लेकर विरोध जता रहे हैं। कोविड काल में बेटियों के पिता, ताऊ और दादा को खो चुकी हैं।
महिला की है आर्थिक स्थिति खराब
आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 12 डी की रहने वाली सरिता देवी के पति गौरव शर्मा और उनके जेठ व ससुर की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। इलाज में अपना सब कुछ लुटा देने के बाद भी वो तीनों को नहीं बचा पाई। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है और आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। सरिता की दो बेटियां दुतिका शर्मा और अनन्या शर्मा आवास विकास सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। दुतिका कक्षा 6 और अनन्या कक्षा 3 में पढ़ती है। आर्थिक तंगी के चलते वो बच्चियों की फीस नहीं भर पाई थी। इस कारण स्कूल प्रबंधन बच्चियों को परीक्षा में नहीं शामिल होने दे रहा है।
बीएसए का लेटर भी नहीं आया काम
पीड़ित सरिता ने अगस्त 2021 में बीएसए कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर फीस माफ करवाने की मांग की थी। इस पर तत्कालीन बीएसए ने स्कूल को सहानुभूति दिखाते हुए आरटीई (निशुल्क शिक्षा का अधिकार) के तहत फीस माफ करने के लिए पत्र भी लिखा था, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा में बैठने देने से इंकार कर दिया है। बेटियों को परीक्षा देने के लिए पीड़िता सरिता ने महफूज संस्था के कॉर्डिनेटर चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद मांगी है। मामले में एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बीएसए को स्कूल प्रबंधन से बात कर बच्चियों की मदद के लिए निर्देश देने की बात कही है।
Published on:
14 Mar 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
