26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: 10 जनवरी को नहीं खुलेंगे स्कूल, सर्दी के चलते बढ़ा दी गईं स्कूलों की छुट्टियां

धूप निकलने से राहत, लेकिन सात किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से शीत लहर चल रही है, जिससे स्कूल के अवकाश बढ़ाए गए।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 09, 2018

आगरा। सर्दी से अभी राहत नहीं मिल पा रही है। हालांकि धूप निकलने से राहत है, लेकिन शीतलहर के चलते सर्दी लोगों को खूब परेशान कर रही है। इसे देखते हुए स्कूल जो 10 जनवरी को खुलने थे, उनके अवकाश को बढ़ा दिया गया है। अब कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे।

शीतलहर के चलते बढ़ गई छुट्टियां
धूप निकलने से तापमान में बढोत्तरी हुई है, लेकिन सात किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से शीत लहर चल रही है, ऐसे में स्कूलों की छुटटी कर दी गई हैं। कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। बता दें कि कई दिनों से कोहरा, शीतलहर के बीच मंगलवार को सुबह से धूप निकली, इससे न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। शीत लहर में कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुटटी नौ जनवरी तक की गईं थी।

11 जनवरी तक स्कूल बंद
कोहरे और शीत लहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, मिशनरी, कान्वेंट और सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ तक की छुट्टियां कर दी हैं। दिन में भले ही धूप निकल रही है, लेकिन सुबह मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है। एडीएम सिटी केपी सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि कक्षा आठ तक के स्कूल सर्दी और कोहरे को देखते हुए 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान मिशनरी, कान्वेंट और सरकारी स्कूल में कक्षा आठ तक के बच्चों की छुटटी रहेगी, कक्षा 8 तक के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

5 डिग्री पर पहुंचा तापमान
आगरा में गलन भरी सर्दी पड रही है, सुबह से घना कोहरा छाया रहा, सात बजे तक द्रश्यता शून्य रही। वहीं, तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया। सुबह आठ बजे कोहरा हल्का हुआ लेकिन चार किलोमीटर प्रति घंटा की दर से शीत लहर चल रही है। कोहरा और शीत लहर से लोग घरों में कैद हो गए हैं।सुबह से द्रश्यता शून्य है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ऐसा ही मौसम रहेगा।