
आगरा में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। घटना बोदला चौराहे की है। सिकंदरा की ओर से आ रहे एक टाटा 407 ट्रक और बस के बीच में एक एक्टिवा सवार युवती फंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा की ओर से बस और ट्रक दोनों वाहन आ रहे थे। इसी रास्ते से एक स्कूटी सवार युवती भी गुजर रही थी। लेकिन तभी अचानक से ट्रक और बस दोनों एक दूसरे के पास आ गए। और दोनों के बीच में स्कूटी सवार युवती फंस गई। खुद को फंसा हुआ देख युवती दहशत में आ गई।
डर के मारे स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक की ओर गिर गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने दोनों वाहनों को रुकवाकर युवती की स्कूटी को बाहर निकाला। घटना में युवती को कोई चोट तो नहीं आई है लेकिन हादसा होते-होते टल गया। घटना के बाद चौराहे पर थोड़ी जाम की भी स्थिति बन गई। स्कूटी निकलने के बाद युवती ने फोन पर किसी को सूचना दी और फिर वहां से निकल गई।
प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट
Published on:
21 Nov 2023 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
