मीडिया प्रभारी प्रभजोत कौर ने बताया कि समारोह स्थल तक पहुंचने से पूर्व बैरियर भी लगाए जाएंगे। इसके लिए वॉटरवर्क्स चौराहा (अग्रवन के पास), हीरा हलवाई के पास, मोनिका डेंटल (लंगड़े की चौकी), शांति स्वीट्स (चांदनी चौक), आशा मोटर्स (साईं मंदिर), बल्केश्वर (बड़ा गुरुद्वारा), गैस गोदाम (महादेव मंदिर के सामने) की जगह निर्धारित की गई है। पार्किंग की जगह का भी निर्धारण हो गया है। आम लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग गोशाला (लाल मस्जिद के सामने), गैस गोदाम (महादेव मंदिर के सामने), इंद्रा पार्क (कमला नगर एफ ब्लॉक) व जी ब्लॉक कमला नगर (रविंद्र बंसल की कोठी के सामने) होगी। वीआईपी वाहनों की पार्किंग बल्केश्वर सब स्टेशन के सामने (राजा जनक निवास के पास) होगी।