13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में ताजमहल के साथ देखें एफिल टावर और इस्टेचू ऑफ लिबर्टी

आगरा में ताजमहल ही नहीं, उसके साथ एफिल टावर और इस्टेचू ऑफ लिबर्टी भी अब देख सकेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Sep 22, 2016

Eiffel Tower

Eiffel Tower

आगरा।
आगरा में ताजमहल ही नहीं, उसके साथ एफिल टावर और इस्टेचू ऑफ लिबर्टी भी अब देख सकेंगे। यह मौका मिलेगा आपको जनकपुरी महोत्सव में। आयोजन की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। जनकपुरी आयोजन कमेटी ने झांकी स्थान, वाहन पार्किंग व झूलों के स्थान निर्धारित कर दिया है। झांकियां तीन स्थानों पर लगेंगी। शिवपुरी पार्क में स्टेचू ऑफ लिबर्टी, सिंधी पंचायत धर्मशाला में एफिल टावर व सीताराम कॉलोनी फेस टू में मयूर राधा-कृष्ण की झांकी सजेगी।


शुरू हो गए विकास कार्य

जनकपुरी महोत्सव के लिए विकास कार्य तेजी से शुरू हो गए हैं। बल्केश्वर की सडकों को गढ्डा मुक्त किया जा रहा है, जिन मार्गों की हालत बहुत अधिक खराब थी, वहां दोबारा सडकें बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में जहां जहां स्ट्रीट लाइट खराब हैं उन्हें बदलवा कर नया लगवाया जा रहा है। जनपुरी महोत्सव समिति की मीडिया प्रभारी प्रभजोत कौर ने बताया कि आयोजन से पूर्व विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। प्रशासन द्वारा बेहद तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं।


यहां लगेंगे झूले

जनकपुरी महोत्सव में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी, इसके लिए आयोजन समिति ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। आयोजन समिति द्वारा झूलों के लिए तिकोना पार्क (आईटीआई के सामने), बल्केश्वर चौराहा, ब्लॉक 90 के सामने (श्रम कार्यालय के पास) का स्थान नियत किया है। झूलों के आस पास चाट पकौडी की ठेल ढकेल खड़े होने के लिए भी स्थान छोड़ा जाएगा।


यहां लगेंगे बैरियर

मीडिया प्रभारी प्रभजोत कौर ने बताया कि समारोह स्थल तक पहुंचने से पूर्व बैरियर भी लगाए जाएंगे। इसके लिए वॉटरवर्क्स चौराहा (अग्रवन के पास), हीरा हलवाई के पास, मोनिका डेंटल (लंगड़े की चौकी), शांति स्वीट्स (चांदनी चौक), आशा मोटर्स (साईं मंदिर), बल्केश्वर (बड़ा गुरुद्वारा), गैस गोदाम (महादेव मंदिर के सामने) की जगह निर्धारित की गई है। पार्किंग की जगह का भी निर्धारण हो गया है। आम लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग गोशाला (लाल मस्जिद के सामने), गैस गोदाम (महादेव मंदिर के सामने), इंद्रा पार्क (कमला नगर एफ ब्लॉक) व जी ब्लॉक कमला नगर (रविंद्र बंसल की कोठी के सामने) होगी। वीआईपी वाहनों की पार्किंग बल्केश्वर सब स्टेशन के सामने (राजा जनक निवास के पास) होगी।


पांच सिंह द्वार से होगा जनकपुरी में प्रवेश

पांच सिंह द्वार भी बनाए जा रहे हैं। यह द्वार मुख्य रूप से अग्रवन, बल्केश्वर चौराहा, जी ब्लॉक (हीरा हलवाई), अग्रवाल हॉस्पीटल (लंगड़े की चौकी के सामने), शांति स्वीट्स (चांदनी चौक, बल्केश्वर) में बनाए जाएंगे। वहीं, 30 छोटे गेटों का निर्माण भी हो रहा है। यह गेट जनकपुरी क्षेत्र की सभी मुख्य कॉलोनी के द्वारों पर स्थापित होंगे।

ये भी पढ़ें

image