17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ पर भेजें जीवनसाथी को प्यारभरे मैसेज, एक साल तक नही होगी लड़ाई

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पति और पत्नी के रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए आप अपने जीवनसाथी को प्यारभरे मैसेज भेज सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Ayush Dubey

Nov 01, 2023

karwa chauth 2023

Karwa Chauth 2023: कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी आज करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। हर साल महिलाएं इस दिन अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती है। सुहागिन महिलाएं कथा सुनने और चांद को देखने के बाद अपना उपवास खोलती हैं। सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ का पर्व बेहद खास होता है क्योंकि ये जीवनभर साथ निभाने वाले पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम करता है।

करवा चौथ के शुभकामना संदेश और बधाई

जन्मों का साथ मिले साथ। मुझे मिले ऐसा जीवन खास। न हो मेरी कोई दूसरी इच्छा, मेरे पिया जब-जब तुम्हें याद करूं बस तुम मिलो मेरे पास।। Happy Karwa Chauth

सुबह की किरण से पहले सरगी मिलेगी। आज विवाहित महिला दुल्हन की तरह सजेगी। करवा चौथ के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!!

आए तो संग लाए खुशियां हजार, हर वर्ष मनाएं हम सभी ये त्योहार, भर जाए हमारा दामन खुशियों के साथ, कामना है बस तुम जीयो सालों साल. हैप्पी करवा चौथ!!

करवा माता और चांद की पूजा करके मैं करती हूं तुम्हारी ठीक रहने की दुआ, मेरी उम्र भी लग जाए तुम्हें, दुख-दर्द हर पल रहे तुझसे जुदा!!

सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे, एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे.. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।।

आज करवा चौथ पर मन में हजारों चाह हैं, सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं, चाहती हैं सजनिया साजन बसे हों पास में। आ भी चंद्रमा तारों भरे आकाश में।।