26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल और हॉस्पिटल में सेक्स रैकेट का खुलासा

अकबर का मकबरा सिकंदरा के निकट एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यह रैकेट केके नगर स्थित जागृति पैलेस होटल  और सब्जी मंडी के समीप बंद हो चुके हॉस्पिटल के बेसमेंट में चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Mar 11, 2016

sex racket

sex racket

आगरा. अकबर का मकबरा सिकंदरा के निकट एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यह रैकेट केके नगर स्थित जागृति पैलेस होटल और सब्जी मंडी के समीप बंद हो चुके हॉस्पिटल के बेसमेंट में चल रहा था। पुलिस ने 7 युवक और 6 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है। लड़कियां दिल्ली, बंगाल और आगरा की रहने वाली हैं।

रैकेट चलाने वाले तीन गिरफ्तार
जागृति पैलेस होटल का मालिक गुड्डू यादव है। नेमिनाथ हॉस्पिटल के बेसमेंट में रेस्टोरेंट नरेश यादव और बबलू यादव चला रहे थे। इन्हें पकड़ लिया गया है। होटल के मैनेजर को पकड़ा गया है। इस तरह तीन गिरफ्तार हुए हैं।

कैसे हुआ खुलासा
होटल में चल रहे इस सेक्स रैकेट की जानकार एएसपी अनुराग वत्स को मिली थी। एसपी ने महिला एसओ विपिन चौधरी को एसओ सिकंदरा अनिल यादव के साथ सयुंक्त टीम गठित कर छापा मारने भेजा। छापे के दौरान युवतियां ग्राहकों के साथ संदिग्ध हालत में पाई गई।
दिल्ली, पश्चिम बंगाल और आगरा की युवतियां
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गईं युवतियों में से 2 पश्चिम बंगाल, 2 दिल्ली और 2 युवतियां आगरा से ही है।ये सभी पेशेवर हैं। इससे पहले भी सिकंदरा क्षेत्र में सेक्स रैकेट से जुड़ी कई लड़कियों को अरेस्ट किया जा चुका है। पकड़े गए सभी 7 युवक स्थानीय हैं।