27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 घंटे में AP ज्वेलर्स के यहां से एसजीएसटी ने निकाले 3.42 करोड़ रुपये, गिरे दुकानों के शटर

आगरा के सर्राफा बाजार में उस दौरान खलबली मच गई जब राज्य जीएसटी विभाग ने गुरुवार को AP ज्वेलर्स के यहां छापेमारी शूरू की। विभाग की कार्रवाई से बाजार में खलबली मच गई। दुकानों के शटर गिरा दिए गए। आइए जानते हैं पूरे मामले को…  

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Suvesh shukla

Oct 27, 2023

sgst took out 3.42 crore rupees from ap jewelers in 13 hours

उत्तर प्रदेश के आगरा में सराफा बाजार में AP ज्वेलर्स का शोरूम है। दोपहर में करीब दो बजे स्टेट जीएसटी की टीम ज्वेलर्स के शोरूम पर पहुंची। टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी थे। टीम को देखते ही बाजार में छापे की सूचना फैल गई। आपको बता दें साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली से पहले आगरा में एसजीएसटी की टीम बड़े ज्वेलर्स के यहां कार्रवाई कर रही है।

13 घंटे चली कार्रवाई
गुरुवार की दोपहर को सराफा बाजार स्थित एपी ज्वेलर्स के यहां छापेमारी करने पहुंची एसजीएसटी की टीम ने यहां 13 घंटे तक कार्रवाई की। छापेमारी आज सुबह चार बजे तक चली। इस दौरान एपी ज्वैलर्स के चौबेजी फाटक, किनारी बाजार और नेहरू नगर में सभी रिकॉर्डों की जांच की गई। सूचना के अनुसार टीम ने यहां से 3.42 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। इसके अलावा टीम ने जांच के लिए रिकार्ड भी जब्त किए हैं। जिनमें डिजिटल रिकॉर्ड भी शामिल हैं।

डर के मारे गिरे दुकानों के शटर
छापेमारी की खबर बाजार में आग की तरह फैल गई। डर के मारे आसपास के दुकानों के शटर गिर गए। छापेमारी के दौरान टीम ने ज्वेलर्स से माल की खरीद फरोख्त का रिकॉर्ड मांगा। बिल बुक देखी गई और कंप्यूटर और लैपटॉप भी खंगाले गए। शाम तक ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर रिकॉर्ड देखे जा रहे थे।


प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट