
आगरा। मरीजों की सेवा समाज के प्रति समर्पण और त्याग है और नर्सिंग वह जरिया है जो हमें इस नेक काम का मौका देता है। हर व्यक्ति को यह दायित्व निभाने का मौका नहीं मिलता। इसलिए नर्सिंग के काम को ईमानदारी के साथ निभाएं। यह कहना था डॉ. शशि प्रभा जैन का। वह शांति मांगलिक स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहीं थीं।
मरीजों के प्रति दायित्व और कर्तव्य को समझाया
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष डॉ. शशि प्रभा जैन, चेयरमैन सतीश मांगलिक, वाइस चेयरमैन डॉ. सुरेश गोयल, संयुक्त सचिव विवेक मांगलिक, निदेशक डॉ. आर मिनोचा ने दीप जलाकर किया। चेयरमैन सतीश मांगलिक ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों से आशा जताई कि वह मरीजों के प्रति अपने दायित्व व कर्तव्य को निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। नेहा यादव व शिवानी श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सात कोर्स (डिप्लोमा इन जीएनएम, डिप्लोमा इन एएनएम, डिप्लोमा इन ओटी टैक्नीशियन, डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रोमा केयर टैक्नीशियन, डिप्लोमा इन फिजियोथैरपी, डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री, डिप्लोमा इन कार्डियोलॉजी) के लगभग 150 विद्यार्थियों को हाथ में मोमबत्ती लेकर प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र शर्मा ने शपथ दिलाई।
विद्यार्थियों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। पूजा कुशवाह, शिवानी, वैष्णवी, भूमिका, रूबी व पूजा यादव आदि ने जहां सोलो डांस प्रस्तुत किया वहीं कृष्ण सुदामा नाटक के माध्यम से अंजली शर्मा, दीक्षा, मधु, कसक, भावना, गुंजन, अंजली यादव ने सच्ची मित्रता निबाने का संदेश दिया। संचालन लोकेन्द्र पाठक व कीर्ति व्यास व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र शर्मा ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित शर्मा, राजकुमार चौधरी, राजेश मित्तल, जितेन्द्र कटारा, गुंजन सोलंकी, रागिनी शर्मा, नरेश चंद, करन आदि मौजूद थे।
Published on:
29 Mar 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
