12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी से तंग शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत

शिक्षामित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 20, 2018

Shiksha mitra

Shiksha mitra

आगरा। थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकरवार निवासी शिक्षामित्र को चार महीने से वेतन न मिलने के कारण रविवार सुबह हार्ट अटैक आ गया। परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए। जहां पर सोमवार शाम को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षामित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें - श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पृथ्वीनाथ महादेव पर भक्तों का सैलाब

यहां का मामला
नगला सिकरवार निवासी सत्यवीर पुत्र कुमरजी शिक्षमित्र था। उसकी तैनाती ब्लॉक फतेहाबाद के गांव रिहावली के प्राथमिक विद्यालय में थी। उसकी पत्नी निर्मला देवी पास में स्थित गांव कराहरा में काॅस्मेटिक की दुकान चलाती है। रविवार सुबह दस बजे वह दुकान पर बैठे हुए थे। तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वे गिर गए। इस पर पत्नी के होश उड़ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए आगरा ले गए। उसकी गम्भीर अवस्था को देखकर उन्हें तीन अस्पतालों में से निकाल दिया। इसके बाद परिजनों ने शिक्षामित्र को नामनेर पर स्थित एसआर हाॅस्पीटल में भर्ती कर दिया। जहां पर सोमवार शाम6 बजे शिक्षामित्र की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - प्रशासन ने नहीं निकलने दी कांवड़ यात्रा,नजरबंद भाजपा विधायक ने फेसबुक पर लिख दिया कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

परिवार में मचा कोहराम
शिक्षमित्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया है कि उसे चार महीने से मानदेय नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान रहने लगा था। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके पास तीन बच्चे हैं, जिनमें विशवेन्द्र 17 साल, काजल 15 साल और अभिषेक 12 साल हैं। पिता की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - नवजोत सिंह सिद्धू का सिर जो लायेगा, उसे मिलेगा पांच लाख का चेक, इस दल के नेता ने किया बड़ा ऐलान