
शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने अखिलेश को लेकर कह दी ऐसी बात, एक बार फिर खुलकर सामने आई कलह
आगरा। एक तरफ मायावती और मुलायम की ‘दुश्मनी’ खत्म होने की खबरें आ रही हैं वहीं सैफई परिवार में छिड़ी जंग शांत होती नहीं दिख रही है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की तल्खियां कम नहीं हो रही हैं। बीच-बीच में समझौते की खबरें आईं लेकिन इस बीच शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने बिना नाम लिए अखिलेश पर ऐसी टिप्पणी की है जिससे एक बार फिर साफ हो गया है कि सैफई परिवार में छिड़ी जंग अभी भी शांत नहीं है।
आगरा के एत्मादपुर एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने कहा कि पिता और बुजुर्गों की बात नहीं मानने वाले पछताते ही हैं। आदित्य यादव के इस बयान को अखिलेश यादव पर निशाना माना जा रहा है।
आदित्य यादव ने यह भी कहा कि कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का अपनी पार्टी में विलय कराने के काफी प्रयास किए थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं है।
Published on:
08 Nov 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
