3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजनगरी में पीएम का लोकल फॉर वोकल अभियान फेल, फड़ लगाने वाले को दुकानदार ने पीटा

— थाना शाहगंज के रूई की मंडी का मामला, पीड़ित ने दी थाने में तहरीर

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Nov 02, 2020

crime

फड़ विक्रेता के साथ मारपीट करता दुकानदार

आगरा। प्रधानमंत्री ने लोकल फॉर वोकल अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्य लोगों को अपने ही घर पर रोजगार उपलब्ध हो सके। रोजगार के लिए उन्हें दर—दर की ठोकरें न खानी पड़े लेकिन प्रधानमंत्री के इस अभियान को कुछ लोग पलीता लगा रहे हैं। दुकान के बाहर दीपावली के सामान को लेकर फड़ लगाने वाले परिवार की दुकानदारों ने जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसका सामान भी उठाकर फेंक दिया।

थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला
पूरा मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है। जहां राकेश ने दीपावली को लेकर मिट्टी के दीपक व बर्तन के साथ पोस्टर बेचने के लिए रख दिए। तभी दुकानदार हाजी शहजाद पुत्र हाजी गुलाम रसूल ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और सामान बेच रहे फड़ विक्रेता के साथ ही उसकी पत्नी, बेटी को पीटना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दुकानदार द्वारा फड़ विक्रेता और उसके परिवार वालों के साथ की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दुकानदार अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर फड़ विक्रेता को दौड़ाकर पीट रहा है। इतना ही नहीं उसके सामान को उठाकर फेंकता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर दोनों ही पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।