23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुद्वारा गुरु का ताल में मिलेगा इस बार सबसे बड़ा पुण्य लाभ, इस दिन दो गुरुओं की इस निशानी का करें दर्शन

श्री गुरु नानक देव जी एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की चरण पादुका के दर्शन करने का मिलेगा इस बार बड़ा मौका, जानिये तारीख

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 21, 2018

Gurudwara guru ka taal

Gurudwara guru ka taal

आगरा। सिक्ख धर्म की नींव रखने वाले श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश पूरब को लेकर गुरु नानक नाम लेवा संगत में बहुत उत्साह है, जिसके लिए विभिन्न गुरुद्वारे में 23 नवंबर के इस आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं। सबसे बड़ा आयोजन गुरुद्वारा गुरु के ताल पर होगा, जहां सम्पूर्ण गुरुद्वारे परिसर को आकर्षक विद्युत लाइटों के साथ साथ फूलों से सजाया जाएगा। इस बार साज - सज्जा में प्रयुक्त सामान बाहर से मंगाया है। साथ ही साथ आतिशबाज़ी भी ऐसी होगी, जिसमें कम से कम प्रदूषण फेले, जमीनी की जगह आकाशीय आतिशबाज़ी का प्रदर्शन होगा, जिसमें नए रंग दिखाई देंगे।

आतिशबाजी का शुभारंभ 9 बजे
गुरुद्वारा गुरु के मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि आतिशबाजी का शुभारंभ रात्रि नौ बजे होगा। वहीं इस बार श्री गुरु नानक देव जी एवं गुरु तेग बहादुर साहिब की चरण पादुका के दर्शन करने को मिलेंगे। गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने इस आयोजन में सभी गुरु नानक नाम लेवा संगत को भाग लेने की अपील की। साथ ही प्रशासन से मांग की इस दिन गुरुद्वारा गुरु के ताल में लाखों की संख्या में श्रदधालुओं मत्था टेकने के पश्चात लंगर ग्रहण करेंगे, इसलिए गुरु के ताल के सामने प्रातः 9 बजे से रात्रि 12 बजे भारी वाहनों का आवागमन बंद रहे, जिससे कोई अनहोनी ना हो। साथ ही पुलिस फोर्स का समुचित प्रबंध रखा जाए।