
mankameshwar nath
आगरा। हर वर्ष की भांति बाबा मन:कामेश्वरनाथ जी का डोला काफ़ी भव्यता के साथ बाबा के परिक्रमा मार्ग पर निकला। मार्ग पर पड़ने वाले समस्त भक्तजनों ने बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया। रंग, अबीर, गुलाल को भभूत (भस्म) समझकर अपने गालों व मस्तक पर धारण किया। गुलाब व अन्य फूलों की पखुंडियों, जोकि इत्र गुलाल के साथ मिली हुईं थी व पूरे परिक्रमा मार्ग पर बिखरी हुईं दिखाई दे रही थीं।
अगले वर्ष और भी भव्य होगा आयोजन
कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर नवीन जैन उपस्थित रहे। उन्होंने संकल्प किया कि अगले वर्ष से बाबा के होली का डोला कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान करेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार से प्रयास कर आगरा नगर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी इस आयोजन से जोड़ा जाए। परिक्रमा मार्ग का भी सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। डोला यात्रा के पश्चात सभी भक्तों ने ठंडाई चाट पकौड़ा का प्रसाद ग्रहण किया।
धूमधाम से निकला बाबा का डोला
महंत योगेश पुरी द्वारा विधि विधान से बाबा के चलायमान विग्रह को रथ पर आरती कराकर विराजमान कराया गया। शोभायात्रा मार्ग का संचालन मठ प्रशासक हरिहर पुरी द्वारा किया गया। समस्त आयोजन में मठ के परम सहयोगी व नगर के समस्त धार्मिक आयोजनों में समन्वय बनाने वाले शांतिदूत बंटी ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि शरद चौहान, ईशा सूरी, अमर गुप्ता, महेन्द्र सिंह चौहान, आत्माराम राठौर, रिक्की शर्मा, लक्ष्मी देवी व अन्य भक्तों का रहा। प्रसाद सेवा संजीव मंगल (मोनू) व थानेश्वर तिवारी द्वारा वितरित करवाया गया।
Published on:
02 Mar 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
