
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। जिसमें आगरा के DGC क्राइम बसंत कुमार गुप्ता का बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हुए हैं। शहादत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। आर्मी के अधिकारी बसंत कुमार गुप्ता के ताजनगरी स्थित घर पर पहुंच गए।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
कैप्टन शुभम गुप्ता का चयन साल 2015 में आर्मी में हुआ था। 2018 में कमीशन मिला। कैप्टन नाइन पैरा में थे। धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी हमले में कैप्टन शहीद हो गए।
इस मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद शामिल हैं।
Updated on:
22 Nov 2023 10:57 pm
Published on:
22 Nov 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
