मथुरा-गोवर्धन-डीग के बीच शटल ट्रेन;भरतपुर, बांदीकुई डीएमयू निरस्त
मथुरा के सुविख्यात मुड़िया मेला के दौरान रेलवे विभाग अनेक प्रकार की सुविधाएं देने जा रहा है। इसके तहत मथुरा-गोवर्धन-डीग के मध्य शटल ट्रेन चलाई जाएगी।

आगरा। मथुरा के सुविख्यात मुड़िया मेला के दौरान रेलवे विभाग अनेक प्रकार की सुविधाएं देने जा रहा है। इसके तहत मथुरा-गोवर्धन-डीग के मध्य शटल ट्रेन चलाई जाएगी। 16 जुलाई से 21 जुलाई के बीच गाड़ी नम्बर 71901 से 71906 डीएमयू रैक का उपयोग शटल ट्रेन के लिए किया जाएगा। इस अवधि में ईदगाह-भरतपुर-ईदगाह एवं ईदगाह-बांदीकुई- ईदगाह के मध्य डीएमयू सेवा निरस्त रहेगी। डीएमयू चलाने का आग्रह जिलाधिकारी पंकज कुमार ने जनता की मांग पर किया था।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज