18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिढ़ाकुर में डग्गामार जीप पलटी, छह यात्री घायल

चालक ने जीप से संतुलन खो दिया। जिससे जीप पेड़ों से टकराकर खाई में पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Sep 19, 2016

road accident

road accident

आगरा।
मिढ़ाकुर में फतेहपुर सीकरी रोड पर नानपुर मोड़ के पास सवारियों से खचाखच भरी जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुन राहगीर जमा हो गये। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।


सोमवार शाम को हुआ हादसा

यह हादसा सोमवार शाम को तकरीबन चार बजे हुआ। आगरा से फतेहपुर सीकरी जा रही डग्गामार जीप नम्बर यूपी 80 एन 3069 सवारियों खचाखच भरी हुई थी। तभी नानपुर मोड के पास चालक का जीप से संतुलन खो गया। जिससे जीप पेड़ों से टकराती हुई खाई में जा गिरी। चीख पुकार सुन राहगीरों ने घायलों को जीप से बाहर निकाला और इसकी सूचना मिढ़ाकुर पुलिस चौकी पर दी।


छह लोग हुए घायल

मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में शाहरूख पुत्र अब्दुल सलाम निवासी शाहगंज, महेन्द्र पुत्र गिर्राज सिंह निवासी किरावली, काले पुत्र कलुआ निवासी किरावली, डम्बर पुत्र लक्ष्मण निवासी महुअर, शाबिर पुत्र बाबू खां निवासी फतेहपुर सीकरी, गुडडू पुत्र रसीद खां निवासी फतेहपुर सीकरी आदि हैं।





ये भी पढ़ें

image