मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में शाहरूख पुत्र अब्दुल सलाम निवासी शाहगंज, महेन्द्र पुत्र गिर्राज सिंह निवासी किरावली, काले पुत्र कलुआ निवासी किरावली, डम्बर पुत्र लक्ष्मण निवासी महुअर, शाबिर पुत्र बाबू खां निवासी फतेहपुर सीकरी, गुडडू पुत्र रसीद खां निवासी फतेहपुर सीकरी आदि हैं।