26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजनगरी में सपा के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल

— पेट्रोल—डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर आगरा में सपाई कर रहे थे विरोध प्रदर्शन।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Jul 15, 2021

sp leader agra

विरोध प्रदर्शन करते सपाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल—डीजल मूल्यवृद्धि और चुनावों में गड़बड़ी कराए जाने के आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें—

भतीजे के साथ बाइक से आ रही महिला को अपाचे सवार बदमाशों ने लूटा, बट मारकर किया घायल

पार्टी के महानगर अध्यक्ष भी थे शामिल
आगरा में गुरुवार को सपा के प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तो किसी सपाई ने इसका विरोध भी नहीं किया। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी समर्थकों के साथ चलते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तल्ख टिप्पणियां मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें—

आगरा के अपहृत डॉक्टर को एसटीएफ ने धौलपुर के बीहड़ से कराया मुक्त


हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी ने इसका विरोध किया है। प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने देश की फिजा बिगाडऩे का काम किया है। शुक्रवार को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता केके भारद्वाज ने कहा है पार्टी के महानगर अध्यक्ष के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर साबित कर दिया है कि सपाई देशद्रोही की मानसिकता रखते हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी गुरूवार को सदर तहसील में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे।